
Asia Cup से Team India की दूरी की ख़बर पर BCCI का खुलासा जानिए !
Asia Cup News : भारत-पाकिस्तान के बीच हालात बेहद गंभीर है. दोनों देशों के बीच भले ही वर्तमान में युद्धविराम लागू हो, लेकिन भारत और भारत की जनता एक सुर में पाकिस्तान से कोई भी रिश्ता नहीं रखना चाहती है, चाहे फिर बात व्यापार की हो, मनोरंजन मतलब सिनेमा की हो या फिर ज़िक्र खेल का हो, देश का मूड हर एक मंच पर पाकिस्तान का टोटल बहिष्कार करने का है. ऐसे हालात में एक बड़ी ख़बर खेल के मैदान में पाकिस्तान की अनदेखी करने से जुड़ी थी. दरअसल आज सुबह से ही हर जगह ये ख़बर आग की तरह फैल गई की टीम इंडिया ने एशिया कप खेलने से मना कर दिया है. और BCCI ने फैसला लिया है कि पुरुष टीम इंडिया एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगी और महिला टीम इमर्जिंग टीम्स एशिया कप में नहीं खेलेगी. इन ख़बरों पर अब BCCI ने अपना पक्ष साफ कर दिया है. और इन ख़बरों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे दी है.
Team India, Asia Cup और BCCI का खुलासा
टीम इंडिया, एशिया कप नहीं खेलेगी इस ख़बर और इन जैसी तमाम ख़बरों को लेकर BCCI ने दो टूक अपना पक्ष सामने रख दिया है. BCCI के सचिव देवजीत सैकिया इन ख़बरों पर BCCI की आधिकारिक प्रतिक्रिया दर्ज कराई है. देवजीत सैकिया ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि हमारे संज्ञान में कुछ ऐसी ख़बरें आईं हैं कि BCCI ने फैसला लिया है कि पुरुष वर्ग में टीम इंडिया एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगी तो वहीं महिला वर्ग में टीम इंडिया इमर्जिंग टीम एशिया कप में हिस्सेदारी दर्ज नहीं कराएगी. इन ख़बरों में कोई सच्चाई नहीं है .

‘अभी IPL पर है हमारा फोकस’
BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा है कि एशिया कप और महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप दोनों ही ACC मतलब Asian Cricket Council के आयोजन है. देवजीत सैकिया ने कहा कि इन आयोजनों को लेकर ऐसी ख़बरें संज्ञान में आईं हैं कि BCCI ने फैसला लिया है कि टीम इंडिया इन आयोजनों से दूर रहेगी. देवजीत सैकिया इन कहा कि ऐसी तमाम ख़बरों में अभी कोई भी सच्चाई नहीं है. BCCI ने ACC से जुड़े दोनों आयोजन Asia Cup और को लेकर न कोई बैठक की है और न ही कोई फैसला लिया है. अभी हमारा फोकस IPL-2025 पर है. साथ ही हमारा फोकस इंग्लैंड में पुरुष और महिला वर्ग की होने वाली सीरीज पर है.
एशिया कप पर क्यों है विवाद ?
पुरुष एशिया कप का आयोजन साल 2025 में मतलब इस ही साल भारत में होना है. भारत को सिंतबर के महीने में इसकी मेजबानी करनी है. जबकि महिला इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2025 का आयोजन श्रीलंका में होना. ये तो हो गई इन टूर्नामेंट के आयोजन से जुड़ी बात अब विवाद की असली जड़ भी समझ लेते हैं. दरअसल महिला इमर्जिंग टीम्स एशिया कप और पुरुष एशिया कप इन दोनों ही टूर्नामेंट का आयोजन ACC मतलब एशियन क्रिकेट काउंसिल ही करवाएगा. और ACC की वर्तमान में कमान मोहसिन नकवी के पास है. मोहसिन नकवी ACC के अध्यक्ष हैं, साथ ही साथ मोहसिन नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भी अध्यक्ष हैं. और तो और सबसे ख़ास बात ये है कि मोहसिन नकवी ही वर्तमान में पाकिस्तान की सरकार में गृह मंत्री भी है. तो अब आप समझ सकते हैं कि आखिर विवाद की वजह है क्या और क्यों ऐसी ख़बरें जोड़ पकड़ रही हैं कि टीम इंडिया एशिया कप और इमर्जिंग टीम्स एशिया कप से दूरी बनाना चाहती है. खैर फिलहाल के लिए तो BCCI ने इन तमाम ख़बरों का खंडन कर दिया लेकिन जैसे हालात पाकिस्तान और भारत के बीच हैं उसको देखकर तो यही लगता है कि निकट भविष्य में एशिया कप के आयोजन को लेकर आपको बड़ी अपडेट मिल सकती है