
45 kidnapping cases a day in Haryana (Symbolic Image)

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा… Haryana में इतनी ज्यादा गुमशुदगी से देश हैरान!
Haryana Big News: 3 महीने… 4 हजार से ज्यादा लोग लापता। पूरे 4,100 लोग ऐसे हैं… जिनकी पुलिस को कोई खबर नहीं है। ये हैरान करने वाला आंकड़ा देश की राजधानी दिल्ली से लगे Haryana प्रदेश से सामने आया है। हरियाणा में 3 महीने के अंतराल में 4,100 से ज्यादा लोगों के मिसिंग होने के इन मामलों पर हरियाणा मानवाधिकार आयोग (HHRC) ने नाराजगी जाहिर की है। आयोग ने इन मामलों पर स्वत: संज्ञान लिया है।
हरियाणा में हर दिन 45 लोग हो रहे गायब
Haryana Big News: एक रिपोर्ट में देश को हैरान कर देने वाला Haryana से जुड़ा ये खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक 2025 की पहली तिमाही.. यानी इस साल जनवरी से मार्च महीने तक 4,100 से ज्यादा लोग लापता हुए। अगर प्रतिदिन का औसतन निकालें तो प्रतिदिन 45 से ज्यादा व्यक्ति हरियाणा से गायब हो रहे हैं। इसके अलावा Haryana में 1000 से ज्यादा Kidnapping के मामले पुलिस में दर्ज हुए हैं। हत्या और गैर-इरादतन हत्या की वारदातों में भी पिछले सालों के मुकाबले बढ़ोतरी हुई है।
परिजनों से पूछो.. क्या होती है पीड़ा!
Justice Lalit Batra (रिटायर्ड) की अध्यक्षता वाले Haryana Human Rights Commission (HHRC) ने क्या आदेश दिया है.. वो जानिए। आयोग ने कहा है- “लापता हुए लोगों का मुद्दा केवल आंकड़ों तक सीमित नहीं है। ये गहन मानवीय पीड़ा और संकट को दर्शाता है। जो लोग गुमशुदा हो जाते हैं उन के परिवारों को पीड़ा और गंभीर मानसिक आघात का सामना करना पड़ता है.. क्योंकि ऐसी स्थिति में ज्यादातर परिवारों को ये नहीं पता चल पाता कि उनका प्रियजन जीवित है भी या नहीं। गुमशुदा हुए लोग जब परिवार से मिल भी जाते हैं… तब भी उनके और उनके परिवारों के लिए सामान्य जीवन में वापसी करना इतना आसान नहीं होता।

गुमशुदगी के पीछे मानव तस्करी की भी आशंका
Haryana Big News: जिस रिपोर्ट पर हरियाणा मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए डीजीपी से रिपोर्ट मांगी है। उस रिपोर्ट में खासतौर से महिलाओं, बच्चों और कमजोर वर्गों के शोषण की आशंका भी जताई गई है। आयोग ने रिपोर्ट को लेकर कहा है कि गुमशुदा व्यक्ति शोषण और आपराधिक गतिविधियों के लिए अत्यधिक संवेदनशील होते हैं। रिपोर्ट्स और पहले की घटनाएं ये दर्शाती हैं कि विशेष तौर पर महिलाएं… बच्चे और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग मानव तस्करी… बंधुआ मजदूरी, यौन शोषण और अवैध अंग व्यापार जैसी आपराधिक गतिविधियों के शिकार बन जाते हैं। आयोग के मुताबिक कई मामलों में गुमशुदगी फिरौती के लिए हत्या या फिर अन्य गंभीर अपराधों में बदल जाती हैं।
DGP 8 हफ्ते में पेश करेंगे रिपोर्ट
Haryana Big News गुमशुदगी और अपहरण के मामले में संज्ञान लेते हुए Haryana Human Rights Commission (HHRC) ने डीजीपी (जांच) हरियाणा पंचकूला से 8 हफ्ते में विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है। आयोग ने कहा है कि 2021 से 2025 तक के गुमशुदा व्यक्तियों, अपहरण और हत्या के मामलों की वास्तविक स्थिति… अब तक की जांच का स्टेटस और इस दिशा में अधिकारियों ने क्या क्या ठोस कदम उठाए हैं.. उन सभी की विस्तृत जानकारी 8 हफ्ते में पेश करें। मामले में अगली सुनवाई करीब 2 महीने बाद यानी 31 जुलाई को होगी।
…………………………………………………………………………………
ये खबर भी जरूर पढ़ें- YouTuber Jyoti Malhotra की छप्पर फाड़ कमाई का राज .. नीचे फोटो पर अभी click करें
Jyoti Malhotra News : ज्योति मल्होत्रा ने कैसे की छप्पर फाड़ कमाई ? जानिए हर एक राज !