 
                  Jyoti Malhotra Net Worth : ज्योति मल्होत्रा पर हुई पैसों की बारिश, खुल गई पूरी पोल !

Youtuber Jyoti Malhotra : रामधारी सिंह दिनकर ने लिखा था कि जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है. काश ज्योति मल्होत्रा ने दिनकर को पढ़ा होता, दिनकर की इन पंक्तियों का अर्थ समझा होता, तो शायद आज वो पाकिस्तान के इशारे पर नाचने वाली एक कठपुतली बनकर न रह जाती. सोशल मीडिया साइट्स पर अपनी अदाओं से फॉलोअर्स का मेला सजाने वाली ज्योति मल्होत्रा ने पैसों के लालच में अपना विवेक तो छोड़िए अपने देश को भी दांव पर लगाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी है. और ऐसा हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा ने तब किया जब वो आराम से सोशल मीडिया के ज़रिए छप्पर फाड़ कमाई कर रही थी.

ज्योति कैसे करती थी बंपर कमाई ?
ज्योति मल्होत्रा की यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अच्छी पकड़ थी. ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब चैनल को 3.5 लाख मतलब साढ़े 3 लाख से ज्यादा लोगों ने सब्सक्राइब कर रखा था, साथ ही साथ इंस्टाग्राम पर भी ज्योति के 1.3 लाख मतलब 1 लाख 30 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स थे. और तो और वो एक ट्रैवल ब्लॉगर के तौर पर भी काम कर रही थी जिसके जरिए भी ज्योति की कमाई हो रही थी. ज्योति यूट्यूब विज्ञापन, ब्रांड डील्स, स्पॉन्सर कंटेंट के ज़रिए पैसे कमा रही थी.

ज्योति को ऐसे कमाती थी लाखों रुपए
ज्योति के कमाई के साधन तो आपने जान लिए, चलिए अब आपको ये भी बता देते हैं कि कहां से कितने रुपए ज्योति को हर महीने मिलते थे.
1. यूट्यूब से संबंधित विज्ञापन
सबसे पहले बात ad revenue मतलब यूट्यूब विज्ञापन से होने वाली ज्योति की कमाई को जान लेते हैं. तो बात ये है कि यूट्यूब पर करीब प्रति 1 हज़ार व्यूज पर अनुमानित 50 से 200 रुपए की कमाई विज्ञापन के जरिए ज्योति मल्होत्रा की होती ही होगी, ऐसे में अगर ज्योति के प्रत्येक वीडियो पर करीब 40 हज़ार व्यूज आते हैं और महीने में ज्योति करीब 10 वीडियो ही अपलोड करती है, तो फिर ज्योति के चैनल के कुल मासिक व्यूज अनुमान के तौर पर 4 लाख हो जाएंगे. ऐसे में मौटे तौर पर ज्योति की आय यूट्यब के जरिए 35 हजार से लेकर 1 लाख 10 हजार के आस-पास हो सकती है. क्यों विज्ञापन से मिलने वाले पैसों का निर्धारण चैनल की रेटिंग, कंटेंट की गुणवत्ता, दर्शकों की नज़र में कंटेंट को मिलने वाली अहमियत के हिसाब होता है.
2. ब्रांड डील्स
ज्योति मल्होत्रा एक इंफ्लुएंसर और ट्रैवल ब्लॉगर के तौर पर पहचान हासिल कर चुकी थी. ऐसे में वो कई तरह के छोटे-मोटे और बड़े ब्रांड्स से जुड़कर उनको अपनी वीडियो के जरिए प्रमोट करती होगी, वो प्रत्येक ब्रांड डील के 15 हजार से लेकर 40-50 हजार भी चार्ज करती होगी. ऐसे में अगर उन्हें मौटे तौर पर महीने में 4-5 ब्रांड डील भी करती होगी तो ज्योति मल्होत्रा आराम से 60 हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक कमा लेती होगी.
3.स्पॉन्सर कंटेंट
ज्योति मल्होत्रा Travel with Jo नाम से अपने ट्रैवलिंग ब्लॉग बनाती थी और लोग उन्हें देखते भी थे. जिसके चलते ज्योति होटल, रेस्त्रा, ट्रैवल एजेंसी, टैवलिंग एप्स आदि के जरिए भी रुपए आसानी से कमाती होगी. ज्योति ऐसी तमाम कंपनी के स्पॉन्सर कंटेंट को बनाकर अच्छी खासी कमाई कर रही थी.

ज्योति मल्होत्रा की कुल कमाई
अनुमान के मुताबिक मौटे तौर पर ज्योति मल्होत्रा हर महीने 70-80 हजार रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक की कमाई कर रही होगी. क्योंकि कंटेंट से जुड़े वीडियो से होने वाली कमाई तमाम संबंधित सोशल मीडिया साइट्स, प्लेटफॉर्म के मापदंडों के अनुसार घटती, बढ़ती रहती है. ऐसे में अनुमान के तौर पर अगर ज्योति ने 3 साल लगातार औसतन एक लाख रुपए महीना भी कमाया होगा तो तीन साल में ज्योति ने करीब 36 लाख रुपए की कमाई की होगी. और कुल कमाई में से ज्योति ने 50 फीसदी भी बचाया होगा तो ज्योति की अनुमानित कुल बचत ही तीन साल में 18 लाख रुपए होनी चाहिए. लेकिन ज्योति अब सलाखों के पीछे है क्योंकि ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के इशारे पर भारत में जासूसी करने का आरोप है. ज्योति मल्होत्रा पर देश की संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचाने के गंभीर आरोप हैं.

पंजाब-हरियाणा जुड़े हैं तार
ज्योति मल्होत्रा से जुड़े पाकिस्तान के जासूसी नेटवर्क के तार हरियाणा के साथ-साथ पंजाब से भी जुड़ते दिखे हैं. दरअसल इस मामले में ज्योति समेत जिन 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है वो सभी भारतीय नागरिक हैं. और उनका कनेक्शन हरियाणा के नूंह, हिसार, कैथल से निकला है, जबकि पंजाब के मलेरकोटला से भी इस जासूसी नेटवर्क का संबंध सामने आया है. जांच में खुलासा हुआ है कि ज्योति मल्होत्रा ही पहली महिला नहीं है जिसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने अपने जाल में फंसाया था, बल्कि गजाला भी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के जाल में फंसी है. ज्योति के नेटवर्क में शामिल जिस दूसरी महिला गजाला को गिरफ्तार किया गया है वो पंजाब के मलेरकोटला की रहने वाली है. जांच में पता चला है कि गजाला का भी सीधा कनेक्शन दानिश के साथ था. दानिश ने गजाला के जरिए कई लोगों को रुपए ट्रांसफर करवाए थे. दानिश ही ज्योति मल्होत्रा का भारत में हैंडलर था. दानिश पाकिस्तान हाई कमीशन का कर्मचारी था. जिसके इशारे पर ज्योति मल्होत्रा भारत में जासूसी गतिविधियों को अंजाम देती थी.
*************************************************************************************************************
ये ख़बर ज़रुर पढ़िए- Youtuber Jyoti Malhotra : ज्योति मल्होत्रा का पूरा सच जानिए !
नीचे दिए गए फोटो पर क्लिक करके इस ख़बर को पढ़िए !
Youtuber Jyoti Malhotra : ज्योति मल्होत्रा का पूरा सच जानिए !

 
         
         
        