Dushyant Choutala Attacks BJP. अपने मंत्री पर एक्शन लें मोदी-नड्डा… पानी ना लाना हरियाणा सरकार की कमज़ोरी- दुष्यंत चौटाला

Dushyant Choutala Attacks BJP
Dushyant Chautala, Leader, JJP

Dushyant Choutala Attacks BJP. कांग्रेस में सब गड़बड़ है.! हरियाणा के हिस्से का पानी रोकना गलत, सरकार की कमी.!

Rohtak : जननायक जनता पार्टी के नेता और हरियाणा के पूर्व उप-मुख्यमंत्री Dushyant Chautala शुक्रवार को रोहतक में अपनी पार्टी के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे जहां इस खास मौके पर उनके पिता डॉ. अजय सिंह चौटाला और छोटे भाई दिग्विजय चौटाला भी उनके साथ रहे. उद्घाटन के बाद दुष्यंत चौटाला ने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से कुछ सवाल किए हैं… अपनी पुरानी गठबंधन पार्टी को घेरते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा मध्य प्रदेश के मंत्री ने भारतीय सेना की कर्नल के खिलाफ जो टिप्पणी की वो बेहद निंदनीय है. हम इंतज़ार कर रहे हैं कि कब Prime Minister और BJP अध्यक्ष JP Nadda उस मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हैं.

Dushyant Choutala Attacks BJP
रोहतक में जेजेपी प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन

भारतीय सेना बधाई की पात्र है- दुष्यंत

चौटाला ने कहा कि भारतीय सेना की रणनीति के चलते पाकिस्तानी Airbase और आतंकी ठिकानों को तबाह किया है. Pakistan के हर वार को हमारी सेना ने नाकाम किया है. यही वजह है कि महज़ 3 दिन में पाकिस्तान ने भारत के आगे घुटने टेक दिए. इसके लिए Indian Army बधाई की पात्र है. भारतीय सैनिकों ने बलिदान देकर देश की सीमाओं की हमेशा सुरक्षा की है. Pahalgam attack के बाद भी पाकिस्तान की कायराना हरकतें चालू हैं जिसकी वजह से अब तक देश के 5 जवान शहीद हो चुके हैं. इस बार पाकिस्तान को करारा सबक सिखाना ही होगा.

हरियाणा के हिस्से का पानी रोकना गलत- दुष्यंत

Haryana-Punjab के बीच पानी को लेकर मची खींचतान पर बात करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा हरियाणा के हिस्से का 4.500 क्यूसेक पानी रोकना निंदनीय है. तीन मई को हरियाणा में सर्वदलीय बैठक हुई थी जिसमें नौ दलों ने भाग लिया और सभी ने एकजुट होकर हरियाणा का पानी लाने की बात कही. मगर अफसोस, की पंजाब अब भी अपनी मनमानी कर रहा है और हरियाणा के 200 से ज्यादा वाटर वर्क्स खाली पड़े हैं.

पानी ना ला पाना सीएम सैनी की कमज़ोरी- दुष्यंत

Dushyant Choutala Attacks BJP
Nayab Singh Saini, CM Haryana

CM Nayab Saini पर निशाना साधते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पानी के मुद्दे पर हरियाणा के सीएम आज तक ना तो PM Modi से समय ले पाए हैं और ना ही राष्ट्रपति मुर्मू या ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल से. कोर्ट में भी हरियाणा सरकार की तरफ से कमजोर पैरवी रही. ऐसे में हमारी पार्टी ने ये फैसला किया है कि 11 सदस्यों की कमेटी बनाकर Haryana-Punjab के राज्यपाल से मिलेंगे और पंजाब सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे.

कांग्रेस लीडर रहित पार्टी है- दुष्यंत

पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के मुताबिक कांग्रेस में कभी कुछ ठीक नहीं होता… कांग्रेस एक लीडर रहित पार्टी है. हरियाणा में फूलचंद मुलाना के बाद आज तक कुछ ठीक नहीं हुआ है. केंद्र में जब से Rahul Gandhi के हाथ पार्टी की बागडोर आई है तब से गड़बड़ हो रही है और कांग्रेस में कुछ ठीक नहीं रहा.