Rajnath Singh on Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर तो बस ट्रेलर है.. दुनिया देखेगी पूरी पिक्चर!

Rajnath Singh on Pakistan
Rajnath Singh in Bhuj air force station

Rajnath Singh on Pakistan: राजनाथ सिंह की ऐसी दहाड़.. अब रात चैन से नहीं सोएगा पाकिस्तान!

Rajnath Singh on Pakistan: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान सीमा के पास गुजरात के भुज से पाकिस्तान को सीधा और कड़ा संदेश दिया है। शुक्रवार (16 मई 2025) को भुज एयरफोर्स स्टेशन पर वायुसेना के बहादुर अफसरों और जवानों का हौसला बढ़ाते हुए रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने बहुत बड़ी बात कही दी। राजनाथ सिंह ने कहा- “ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। ये तो सिर्फ ट्रेलर है.. समय आएगा तो दुनिया को पूरी पिक्चर दिखाएंगे।

आतंकवाद के खिलाफ Operation Sindoor की कामयाबी के बाद रक्षा मंत्री Rajnath Singh पहली बार गुजरात के भुज एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे थे। वायुसेना के जवानों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने सीधे तौर पर Pakistan का नाम लेते हुए कहा- “मौजूदा सीजफायर में हमने पाकिस्तान को बिहेवियर के आधार पर प्रोबेशन पर रखा है। अगर Pakistan के बिहेवियर में गड़बड़ी आई तो भारत की ओर से सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

Rajnath Singh on Pakistan
Rajnath Singh on Pakistan and indian brahmos missile

ब्रह्मोस ने पाकिस्तान को दिखाए दिन में तारे

Rajnath Singh on Pakistan: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने Bhuj Airforce Station से कहा कि भारत की Brahmos Missile की ताकत को पाकिस्तान ने स्वीकार कर लिया। राजनाथ सिंह अपने अंदाज में बोले कि एक कहावत मशहूर है कि दिन में तारे दिखना… भारत की शक्तिशाली ब्रह्मोस ने ऐसा ही कर दिखाया। पाकिस्तान को Brahmos ने रात के अंधेरे में दिन का उजाला दिखा दिया।

हिंदुस्तान के पराक्रमी सैनिकों को नमन

भुज एयफोर्स स्टेशन पहुंचे रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने वायुसेना के जांबाज सैनिकों से कहा- “मैं आपका अभिनंदन करने के लिए आया हूं। आतंकवाद के खिलाफ Operation Sindoor में आपने करिश्माई काम किया है। अपनी बहादुरी से भारत का मस्तक आपने ऊंचा किया है। मैं हमारे सैनिकों को नमन करता हूं। आप सबके बीच आकर मुझे गौरव की अनुभूति हो रही है। भुज 1965 और 1971 की जंग में हमारी जीत का साक्षी रहा है… आज भी भुज ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी का साक्षी है।”

Rajnath Singh on Pakistan
rajnath singh meet bhuj air force jawans

23 मिनट में आतंकियों का काम तमाम

रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने भुज आकर कहा कि इस ऑपरेशन में आप बहादुर सैनिकों ने जो किया है… उससे सभी हिंदुस्तानी गौरवान्वित हैं। भारतीय सेना के लिए सिर्फ 23 मिनट ही काफी थे। इन 23 मिनट में ही भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सरजमीं पर पल रहे आतंकवाद के अजगर को कुचल दिया। जितनी देर में लोग नाश्ता-पानी करते हैं… उतनी देर में आपने देश के दुश्मनों को निपटा डाला।

पाकिस्तान का हर कोना हमारी जद में!

रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने पाकिस्तान का फिर सीधे नाम लेते हुए कहा कि ये कोई छोटी बात नहीं है कि भारतीय वायुसेना की पहुंच पाकिस्तान के हर कोने तक है। भारत के लड़ाकू विमान बिना सरहद पार किए पाकिस्तान के हर कोने तक को मिटा सकते हैं। पाकिस्तान के कोने तक में इंडियन एयरफोर्स के फाइटर प्लेन वार करने में सक्षम हैं। इसकी मिसाल पूरी दुनिया ने देखी है। दुनिया ने देखा है कि कैसे आपने पाकिस्तान के अंदर 9 आतंकी ठिकानों को बर्बाद कर दिया।

Rajnath Singh on Pakistan
symbolic image: IMF and terrorism

बंद हो पाकिस्तान को आर्थिक मदद

Rajnath Singh on Pakistan: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने Indian Monetary Fund (IMF) यानी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से पाकिस्तान को मिल रही आर्थिक मदद पर भी सवाल खड़े किए। Rajnath Singh ने कहा कि पाकिस्तान IMF से मिलने वाले इन पैसों का इस्तेमाल आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए कर सकता है। राजनाथ सिंह ने पूरी दुनिया से अपील की कि वो पाकिस्तान को आर्थिक मदद रोके। IMF ने हाल ही में पाकिस्तान को आर्थिक मदद के तौर पर 1.023 बिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 2 खरब रुपये) की दूसरी किश्त दी है।

राजनाथ का बयान, पाकिस्तान का नया आतंक प्लान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार (16 मई 2025) को भुज एयरफोर्स स्टेशन पहुंचकर शक जताया कि IMF से मिले फंड का इस्तेमाल पाकिस्‍तान आतंकी लॉन्चपैड को फिर से खड़ा करने के लिए कर सकता है। राजनाथ सिंह के इस बयान को कुछ घंटे ही बीते थे कि पाकिस्‍तान ने आतंक का नया प्लान तैयार कर लिया। पाकिस्तानी आर्मी चीफ Asif Munir के इशारे पर प्रधानमंत्री Shahbaz Sharif ने पीओके यानी Pakistan अधिकृत कश्‍मीर के लिए 532 मिलियन रुपये (175 PKR) का स्‍पेशल फंड जारी कर दिया है। इस फंड का इस्‍तेमाल एक बार फिर भारत के जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकी गतिविधियां बढ़ाने के लिए हो सकता है।

……………………………………………………………………………………………

ये खबर भी जरूर पढ़ें- पाकिस्तान से यारी.. तुर्की को पड़ी भारी .. नीचे फोटो पर click करें

भारत से गद्दारी करने वाले Turkey की हिंदुस्तान ने कैसे हिलाई धरती? सुनकर आपके उड़ जाएंगे होश!