
जरा सा चूके Amitabh Bachchan तो लोगों ने उड़ा दिया ‘महानायक’ का धुआं
Amitabh Bachchan सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं। खासतौर से एक्स (ट्विटर) पर.. जहां वो ट्वीट करके अपनी जिंदगी से जुड़े अपडेट देते हैं। कई मुद्दों पर खुलकर बात भी रखते हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से एक्स पर Amitabh Bachchan खूब ट्रोल हो रहे हैं। यूजर्स उन्हें निशाने पर ले रहे हैं। अमिताभ का मजाक उड़ा रहे हैं। उनसे सवाल भी कर रहे हैं।
Pakistan-Virat के वीडियो पर ट्रोल बिग बी
Amitabh Bachchan से जुड़ा नया मामला अब पाकिस्तान और विराट कोहली के जोक को लेकर है। दरअसल अमिताभ ने इस मुद्दे पर एक ऐसा ट्वीट किया कि यूजर्स उनके मजे लेने लगे। अमिताभ ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में एक महिला जर्नलिस्ट पाकिस्तान को बुरी तरह रोस्ट करती दिख रही है। वीडियो में महिला जर्नलिस्ट कह रही है कि भारत-पाकिस्तान में बढ़े टेंशन के बीच पाकिस्तान के लिए बस एक अच्छी खबर यही रही कि भारत के धुआंधार बल्लेबाज और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया।
अमिताभ ने जैसे ही अपने एक्स हैंडिल पर पाकिस्तान और विराट कोहली के जोक वाला ये वीडियो शेयर किया। यूजर्स ने अमिताभ के खूब मजे लेने लगे। एक यूजर्स ने कहा कि लगता है कि बच्चन साहब का अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है। एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि चलो अच्छा है कि बच्चन साहब नॉर्मल हो गए हैं।

ट्वीट का नंबर भूले तो घिरे Bollywood के महानायक
Amitabh Bachchan एक्स पर अपने हर ट्वीट के साथ उसका नंबर भी जरूर डालते हैं। चाहे कोई वीडियो हो या फिर कोई जोक या अमिताभ के अपने विचार…वो हमेशा ट्वीट के साथ नंबर लिखते हैं। लेकिन पाकिस्तान और विराट कोहली के जोक वाले वीडियो को शेयर करते हुए अमिताभ ने इस बार ट्वीट का नंबर नहीं डाला। इसे यूजर्स ने पकड़ लिया और इसे लेकर भी अमिताभ को खूब ट्रोल किया। एक यूजर्स ने लिखकर अमिताभ से पूछा- “T-5379 किधर है? कहीं अकाउंट हैक तो नहीं हो गया?” हालांकि जबर्दस्त रूप से खिंचाई होने के बाद Amitabh Bachchan ने अपनी गलती ठीक की। उन्होंने कमेंट्स पर रिएक्ट किया… एक और ट्वीट किया… जिसमें T-5379 लिखा और उंगली वाले इमोजी से इशारा किया कि ये पिछले ट्वीट का नंबर है। लेकिन तब तक बॉलीवुड के महानायक Amitabh Bachchan की अच्छी खासी फजीहत हो चुकी थी।
Operation Sindoor पर रहे खामोश तो फजीहत
अमिताभ यूजर्स के निशाने पर तब आए जब हमेशा हर मुद्दे पर फौरन ट्वीट करने वाले Amitabh Bachchan 20 दिन तक पहलगाम आतंकी हमले पर कुछ नहीं बोले। इस पर यूजर्स ने सवाल उठाने शुरू कर दिए। पहलगाम हमले के बाद जब भारत ने आतंकवाद के खिलाफ Operation Sindoor को अंजाम दिया… और भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हो गए। तब भी अमिताभ बच्चन की चुप्पी नहीं टूटी। एक ट्वीट तक उन्होंने नहीं किया। इस पर यूजर्स उखड़ गए। यूजर्स ने जब Amitabh Bachchan को खूब ट्रोल किया और सवाल किए तब उनकी चुप्पी टूटी। पहलगाम हमले के लगभग 20 दिन बाद और ऑपरेशन सिंदूर के लगभग 5 दिन बाद अमिताभ बच्चन ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने इस मामले में पहली बार सेना को सलाम किया और आतंकियों पर निशाना साधते हुए एक्स पर अपने बाबू जी यानी कि हरिवंश राय बच्चन की कुछ पंक्तियों के साथ एक पोस्ट किया।

अभी कहां बिजी हैं Amitabh Bachchan?
82 साल के हो चुके महानायक Amitabh Bachchan अब भी बॉलीवुड में खूब एक्टिव हैं। लगातार काम कर रहे हैं। फिल्म और कमर्शियल विज्ञापन कर रहे हैं। अमिताभ 2024 में तमिल फिल्म Vettaiyan में नजर आए थे। उनका ये तमिल सिनेमा में डेब्यू था। फिलहाल अमिताभ फिल्म कल्कि 2898 AD के सीक्वल और ‘सेक्शन 84’ की शूटिंग में बिजी हैं।
…………………………………………………………………………….
ये खबर भी जरूर पढ़ें- कंगना से क्यों गुस्साए पाकिस्तानी? नीचे फोटो पर click करें
Kangana Ranaut Controversy: कंगना की एक रील से तिलमिला गए पाकिस्तानी