 
                  Manipur News: म्यांमार सीमा पर मारे गए देश के दुश्मन, असम राइफल्स ने दिखाया शौर्य

Manipur News: भारत-पाकिस्तान में तनाव जारी है. इस बीच भारत के पड़ोसी देश म्यांमार की सीमा पर देश के जवानों ने देश के दुश्मनों के हौसले पस्त कर दिए हैं. असम राइफल्स (Assam Rifles) ने म्यांमार सीमा (Myanmar Border) पर एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए, देश के 10 दुश्मन ढेर कर दिए हैं.

भारतीय सेना ने दी जानकारी
भारतीय सेना की पूर्वी कमांड (Eastern Command) ने सोशल मीडिया साइट X पर इस ऑपरेशन से जुड़ी अहम जानकारी साझा की है. Eastern Command ने बताया है कि असम राइफल्स की यूनिट ने मणिपुर के चंदेल में एक ऑपरेशन को अंजाम दिया है. ये ऑपरेशन चंदेल जिले के न्यू समताल गांव में भारत-म्यांमार सीमा के करीब हुई है. असम राइफल्स के इस ऑपरेशन में 10 उग्रवादी मारे गए हैं. अभी सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है.

उग्रवादियों ने किया हमला
सेना ने बताया है कि उग्रवादियों ने असम राइफल्स की यूनिट पर गोलीबारी की है. असम राइफल्स ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 10 उग्रवादियों को मार गिराया है. इस दौरान मौके से बड़ी मात्रा में गोला-बारूद और अन्य संबंधित उपकरण बरामद हुए हैं.
ये इलाका है उग्रवादियों का केंद्र
असम राइफल्स ने मणिपुर के जिस इलाके में ऑपरेशन किया है. इस इलाके में दशकों से अलग-अलग समूहों के उग्रवादियों की हलचल देखी गई है. भारत-म्यांमार सीमा से से सटे मणिपुर के चंदेल का न्यू समताल गांव लंबे वक्त से उग्रवादी संगठनों की गतिविधियों का हिस्सा रहा है. मतलब यहां सालों से उग्रवादियों के आने-जाने की ख़बरें मिलती रहीं हैं.

सेना को मिली थी खुफिया जानकारी
असम राइफल्स को भारत-म्यांमार सीमा पर सशस्त्र उग्रवादियों की गतिविधि की खुफिया जानकारी मिली थी. जिसके बाद असम राइफल्स की यूनिट जब खुफिया जानकारी के हिसाब से मौके पर पहुंची तो उग्रवादियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई. उग्रवादियों ने असम राइफल्स के जवानों पर फायरिंग कर दी, इस दौरान जवाबी कार्रवाई में 10 उग्रवादी मारे गए हैं.
सेना को कोई नुकसान नहीं !
मणिपुर के चंदेल जिले के न्यू समताल गांव में भारत-म्यांमार सीमा के करीब हुए इस ऑपरेशन को सेना की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. दरअसल सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि असम राइफल्स और उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना का कोई भी जवान हताहत नहीं हुआ है.
भारत-पाक तनाव के बीच बड़ी कार्रवाई
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव है. और जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया है तब से दोनों देशों के बीच ये तनाव चरम पर पहुंच चुका है. ऐसे हालात में भारत की आतंकवाद के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति और उसके तहत भारतीय सेना की कार्रवाई पूरी दुनिया ने देखी है. इन हालात में मणिपुर में उग्रवादियों के खिलाफ सेना के इस ऑपरेशन को बड़ा माना जा रहा है.

 
         
         
         
         
        