
Tiranga Yatra In Haryana- पाकिस्तान को धूल चटाने वाली Indian Army को CM Nayab Saini का नमन
Panchkula – Pakistan पर हिंदुस्तान की विजय के बाद देश की सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए मोदी सरकार ने 13 मई से 23 मई तक पूरे देश में Tiranga Yatra निकालने का ऐलान किया है. जिसके चलते सबसे पहले हरियाणा के पंचकूला में CM Nayab Singh Saini की अगुवाई में मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा में हिस्सा लेने वाले लोगों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम जैसे नारे लगाए. तिरंगा यात्रा, एक यात्रा देशभक्ति के नाम के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि Operation Sindoor देश के शौर्य, स्वाभिमान और नए भारत का संकल्प है. CM Saini ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता ने भारत के राष्ट्रीय संकल्प, सैनिकों की वीरता और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की दृढ़ता को एक बार फिर से विश्व पटल पर स्थापित किया है. ये देश के लिए गौरव, आत्मसम्मान और वीरता का उत्सव है. आपको बता दें मंगलवार को पंचकूला में निकाली गई तिरंगा यात्रा सेक्टर- 5 के यवनिका टाउन से शुरू होकर मेजर संदीप शांकला मेमोरियल पर जाकर सम्पन्न हुई. यात्रा में बड़ी संख्या में बच्चों, महिलाओं समेत हजारों लोगों ने भागीदारी की और देश की वीर सेना को नमन किया. तिरंगा यात्रा के दौरान Major Sandeep Shankla Memorial पर सीएम सैनी के साथ आए तमाम नेता और मेहमानों ने माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और देश के वीर जवानों के पराक्रम को नमन किया. पंचकूला में निकाली गई तिरंगा यात्रा के दोरान बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे. सीएम सैनी के अलावा यात्रा में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल कौशिक, कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार, महीपाल ढांडा, डॉ. अरविंद शर्मा, श्याम सिंह राणा, रणबीर गंगवा, कृष्ण कुमार बेदी, राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा समेत कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं.
सेना ने बरकरार रही भारत माता की आन, बान, शान- CM
इस खास मौके पर CM Nayab Singh Saini ने कहा कि हमारे सैनिकों ने राष्ट्र को जख्म देने वालों को कड़ा सबक सिखाया है. उन्होंने भारत माता की आन, बान और शान के प्रतीक हमारे राष्ट्र ध्वज तिरंगे को झुकने नहीं दिया और दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया. सीएम बोले ये यात्रा उन रणबांकुरों को समर्पित है जिन्होंने देश के दुश्मनों को उसकी भाषा में जवाब दिया है.