Big Controversy: मंत्री Vijay Shah की Colonel Sofiya Qureshi पर ‘गंदी’ बात.. अब जाएगी कुर्सी!

Colonel Sofiya Qureshi
BJP Minister Vijay Shah’s ‘Pak’ remark for Colonel Sofiya Qureshi : मध्य प्रदेश से राजनीतिक विवाद का एक ऐसा तूफान उठा है…जिसने दिल्ली तक माहौल गर्मा दिया है। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में मंत्री विजय शाह ने अपने बड़बोलेपन में भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया कि प्रदेश से दिल्ली तक पूरी बीजेपी के लिए मुसीबत खड़ी हो गई। आलाकमान की जमकर झाड़ के बाद मंत्री Vijay Shah अब पार्टी दफ्तर में माफी मांगते घूम रहे हैं। बड़बोले मंत्री विजय शाह की हालत पतली है। ये पूरा विवाद आखिर है क्या और कैसे मध्य प्रदेश से दिल्ली तक बड़ा सियासी बखेड़ा खड़ा हुआ…उसके लिए पहले आपको ये जानना होगा कि मध्य प्रदेश के मंत्री Vijay Shah ने Colonel Sofiya Qureshi को लेकर आखिर क्या कहा?

Colonel Sofiya Qureshi पर मंत्री का ‘घटिया’ बयान.. सेना का अपमान.. बीजेपी के छूट गए पसीने

Colonel Sofiya Qureshi

 

सोफिया पर ‘बहन’ वाला बयान.. विवाद का तूफान

Madhya Pradesh की Mohan Yadav सरकार में जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह सोमवार (12 मई 2025) को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वहीं मंत्री Vijay Shah लोगों से बातचीत करते हुए भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर बोलने लगे। उसी संवाद के दौरान मंत्री विजय शाह ने Colonel Sofiya Qureshi का नाम लिए बिना कहा- “पाकिस्तान के आतंकियों ने कपड़े उतार-उतारकर हमारे हिंदू भाईयों को मारा था.. जिसका अंजाम उन्हें भुगतना पड़ा। PM Modi ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने के लिए उनके घर भेजा।”

Colonel Sofiya Qureshi

बड़बोलेपन की भी हद होती है मंत्री जी!

मंत्री विजय शाह यहीं नहीं रुके। आगे उन्होंने कहा- “अब मोदी जी (PM Narendra Modi) उनके कपड़े तो उतार नहीं सकते… इसलिए उनकी समाज की ही बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा बना दिया है तो .. अब तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी। देश का मान-सम्मान और हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति… समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर बदला ले सकते हैं।”

मंत्री विजय शाह ने सीधे नाम तो नहीं लिया लेकिन उनका साफ-साफ इशारा पाकिस्तान पर भारत की ओर Operation Sindoor के तहत की सख्त कार्रवाई और भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sofiya Qureshi ) की ओर था। मंत्री विजय शाह के कहने की देर थी…कि देखते ही देखते उनका बयान हर तरफ वायरल हो गया।

Colonel Sofiya Qureshi

‘घटिया’ बयान छीनेगा विजय शाह की कुर्सी?

मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री Vijay Shah के बयान को लेकर भोपाल से दिल्ली तक सियासत भी बहुत गर्मा रही है। Sofiya Qureshi पर विवादित बयान को लेकर मंत्री विजय शाह की हर तरफ कड़ी आलोचना हो रही है। कांग्रेस समेत विपक्ष के नेताओं इसे बड़ा भारी मुद्दा बना लिया है और विपक्ष अब बीजेपी को घेरने में जुटा है।

Colonel Sofiya Qureshi

कर्नल सोफिया के घर बीजेपी नेताओं का जमावड़ा

मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के विवादित बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी बुरी तरह घिर गई है। आलाकमान चिंतित है और किसी तरह से डैमेज कंट्रोल में जुटा है। बीजेपी के मंत्री और तमाम बड़े नेता कर्नल सोफिया कुरैशी के घर पहुंचकर उनके परिवार से मिले हैं। मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (VD Sharma) के निर्देश पर पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह और कई पार्टी नेता कर्नल सोफिया कुरैशी के नौगांव छतरपुर में स्थित उनके घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। Colonel Sofiya Qureshi के परिवार से बीजेपी नेताओं ने कहा है कि Colonel Sofiya Qureshi हमारे देश की बेटी हैं और हमें उन पर गर्व है। साफ है कि बीजेपी किसी तरह इस पूरे विवाद को बड़ा होने से रोकना चाहती है और डैमेज कंट्रोल कर रही है।

Colonel Sofiya Qureshi

कांग्रेस बता रही इसे सेना का भारी अपमान

कांग्रेस मंत्री विजय शाह के बयान के बाद बीजेपी पर हमलावर है। भोपाल में एक कांग्रेस नेता ने तो अपने समर्थकों के साथ मंत्री विजय शाह के बंगले पर पहुंचकर उनके नेम प्लेट पर कालिख तक पोत दी। जिस वक्त ये सब हुआ मंत्री Vijay Shah अपने बंगले पर ही मौजूद थे। कांग्रेस के तमाम नेता कह रहे हैं कि Colonel Sofiya Qureshi को लेकर मंत्री विजय शाह का बयान बेहद घटिया और शर्मनाक है। विजय शाह का ये बयान देश की सेना का अपमान है। ऐसे मंत्री को नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। बीजेपी विजय शाह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।

माफी मांगने हवाई चप्पल में भागते पहुंचे मंत्रीColonel Sofiya Qureshi

Colonel Sofiya Qureshi को लेकर घटिया बयानबाजी करने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की हालत कितनी पतली है…इसे इस बात से समझिए कि आलाकमान से कड़ी फटकार मिलते ही विजय शाह हवाई चप्पल में ही बंगले से पार्टी ऑफिस पहुंच गए। वहां पहुंचकर उन्होंने आलाकमान से अपने बयान को लेकर बार-बार माफी मांगी। लेकिन सूत्रों के मुताबिक बीजेपी आलाकमान बड़बोले मंत्री विजय शाह को जल्द माफ करने के मूड में नहीं है। क्योंकि ये मामला देश… देशवासियों और सेना के सम्मान से जुड़ा है।

जेपी नड्डा ने मांगी रिपोर्ट, गिड़गिड़ा रहे विजय शाह

दिल्ली में बैठे सूत्रों के हवाले से खबर है कि केंद्रीय आलाकमान भी मंत्री विजय शाह के इस बयान को लेकर बेहद नाराज है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने इस पूरे मामले का संज्ञान लिया है…और इस मामले पर मध्य प्रदेश के संगठन से विस्तार से रिपोर्ट मांगी है। इसी के बाद प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मंत्री विजय शाह को मिलने बुलाया था…तो विजय शाह के होश उड़ गए…और वो हवाई चप्पल में ही मीडिया से बचते-बचाते भागते हुए प्रदेश पार्टी दफ्तर पहुंच गए। जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि मोहन यादव सरकार में मंत्री विजय शाह ने मीडिया के सामने आकर भी अपने बयान को लेकर माफी मांगी है। विजय शाह ने मीडिया से कहा- “मैं बहन सोफिया (Colonel Sofiya Qureshi ) से हजार बार माफी मांग सकता हूं।”

Colonel Sofiya Qureshi

भारत की ‘शेरनी’ बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी

Colonel Sofiya Qureshi को भारतीय सेना की शेरनी कहा जा रहा है। कर्नल सोफिया कुरैशी हैं भी शेरनी….आतंकवाद के खिलाफ भारत के सबसे बड़े और कामयाब Operation Sindoor में सोफिया सेना का चेहरा रही हैं। Col Sofiya Qureshi आर्मी कम्‍युनिकेशन में एक्‍सपर्ट हैं। वो मल्टीनेशनल सैन्य अभ्यास को लीड करने वाली इकलौती महिला ऑफिसर हैं। सोफिया कुरैशी का जन्म गुजरात के वडोदरा में 1981 में हुआ। उनके दादा आर्मी में रहे। सोफिया कर्नल हैं तो उनके पति मेकेनाइज्ड इंफ्रेट्री में आर्मी ऑफिसर हैं। सोफिया ने बायोकेमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। 1999 में चेन्नई ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी से सेना में कमीशन मिला। Col Sofiya Qureshi 2001-2002 में ऑपरेशन पराक्रम के समय उनकी तैनाती पंजाब सीमा पर रही। 2006 में कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में शामिल रहीं। सिग्नल रेजिमेंट में आतंकवाद विरोधी मिशन में भी वो शामिल रही हैं।

देश की शेरनी बेटी सोफिया के बारे में और जानने के लिए नीचे Link पर अभी Click करें

Colonel Sophia Qureshi… मैं कर्नल सोफिया कुरैशी बोल रही हूं…