Faridabad Jinn News: तांत्रिक ने बच्चे को बताया सफेद जिन्न, मां ने नहर में फेंका !

Faridabad Jinn News : हरियाणा में एक मां की करतूत से ममता पर कलंक लग गया है. फरीदाबाद में एक तांत्रिक की बात पर यकीन कर एक मां ने अपनी संतान की ही जान ले ली. तंत्र-मंत्र-षड्यंत्र और अंधविश्वास से जुड़ी हुई ये ख़बर हरियाणा के फरीदाबाद से जुड़ी है. जहां एक मां जल्लाद बन गई है.
मां ने की 2 साल के बच्चे की हत्या
फरीदाबाद की रहने वाली कलयुगी मां एक महिला तांत्रिक के संपर्क में थी. वो अक्सर महिला तांत्रिक से मिला करती थी और तंत्र-मंत्र पर विश्वास करती थी. ऐसे में आरोपी ने महिला तांत्रिक की बात पर यकीन कर एक दिन अपने 2 साल के बच्चे को नहर में फेंक दिया. जिससे मासूम की मौत हो गई. ऐसी ख़बर है कि महिला तांत्रिक ने बच्चे को जिन्न का बच्चा बताया था. महिला तांत्रिक के मुताबिक बच्चा सफेद जिन्न था.
महिला तांत्रिक का कुबूलनामा
पुलिस से पूछताछ के दौरान महिला तांत्रिक ने बड़ा खुलासा किया है. महिला तांत्रिक ने बताया है कि वो तंत्र विद्या करती थी और बच्चे की मां मेघा भी उसके पास अक्सर आया करती थी. महिला तांत्रिक ने बताया कि उसने बच्चे की मां मेघा को बताया था कि उसका दो साल का बेटा, जिन्न का बच्चा है वो जिन्न से पैदा हुआ है. अगर वो जिंदा रहा, तो पूरे परिवार को नष्ट कर देगा. महिला तांत्रिक की इन बातों पर विश्वास करके बच्चे की मां मेघा ने अपने बच्चे को नहर में फेंक दिया.

आगरा नहर में बच्चे को फेंका
इस पूरे मामले (Faridabad Jinn News) की जांच में पता चला है कि महिला तांत्रिक के बहकावे में आकर आरोपी महिला मेघा ने अपने बच्चे को आगरा नहर में फेंका था. बच्चे का शव आगरा नहर से बरामद किया गया है.
गोताखोरों ने नहर से निकाला
गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे के शव को आगरा नहर से बरामद किया है. जहां से बच्चे के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमॉर्टम करवाया है.
पुलिस ने दी अहम जानकारी
इस पूरे मामले (Faridabad Jinn News) में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों महिलाओं को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला तांत्रिक पश्चिम बंगाल के भगतपुर की रहने वाली थी. महिला तांत्रिक का नाम मीता भाटिया बताया जा रहा है. महिला तांत्रिक वर्तमान में सैनिक कॉलोनी में ही रह रही थी. जबकि बच्चे की मां भी सैनिक कॉलोनी की ही निवासी थी. पुलिस के मुताबिक महिला दिमागी रुप से बीमार थी, उसका इलाज चल रहा था. इस मामले में बच्चे के पिता ने शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ये भी जांच कर रही है कि महिला तांत्रिक ऐसे और किन-किन मामलों में शामिल थी.

