Bomb In Flight : PAK से तनाव के बीच Mumbai की फ्लाइट में बम से हड़कंप !

Bomb In Flight: मुंबई जा रही फ्लाइट में बम से हड़कंप मचा !
Bomb In Flight : कोलकाता से मुंबई जाने वाली फ्लाइट में बम से हड़कंप !
सांकेतिक तस्वीर

Bomb In Flight: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनावपूर्ण हालात के बीच कोलकाता एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया है. कोलकाता एयरपोर्ट से मुंबई जा रही एक फ्लाइट में बम की बात से मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया और मौके पर जांच एजेंसियां एक्टिव हो गई. आनन-फानन में फ्लाइट की जांच की गई है.

यात्री बोला-मेरे पास बम है

कोलकाता एयरपोर्ट पर जबर्दस्त तनाव देखा गया है. दरअसल कोलकाता एयरपोर्ट से मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में उस वक्त स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब फ्लाइट सवार एक यात्री ने फ्लाइट में बम होने का दावा किया. ख़बर है यात्री ने कहा मेरे पास बम है, बस उसके इतना कहते ही हालात बिगड़ गए और विमान को आइसोलेशन-बे में ले जाकर जांच की गई.

इंफाल से मुंबई जा रही थी फ्लाइट

AAI मतलब एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है.  AAI ने बताया है कि ये पूरा मामला कोलकाता एयरपोर्ट से मुंबई के लिए उड़ान भरने जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 5227 से जुड़ा हुआ है. जहां फ्लाइट में जाने से पहले जांच के दौरान एक यात्री ने सुरक्षा अधिकारी से कह दिया कि मेरे पास बम है. बस इतना सुनते ही मौके पर सुरक्षा में तैनात अधिकारियों के कान खड़े हो गए. और देखते ही देखते कोलकाता एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई.

bomb in flight : कोलकाता एयरपोर्ट पर फ्लाइट में बम की सूचना
प्रतीकात्मक तस्वीर

विमान को कराया गया खाली

यात्री विमान को कोलकाता एयरपोर्ट पर खाली कराया गया है . और गंभीरता से विमान के अंदर , बाहर , हर एक कोने में तलाशी अभियान चलाया गया है. दरअसल यात्री की बात को सुरक्षा अधिकारियों ने गंभीरता से लिया था और जांच प्रक्रिया के लिए तय मापदंडों का पालन करते हुए विमान की सही तरीके जांच की गई है.

Bomb In Flight : इंडिगो का बयान जारी

मामले की गंभीरता को आप इसी बात से समझ सकते हैं कि संबंधित एयरलाइंस इंडिगो की ओर से इस पूरे घटनाक्रम पर बाकायदा बयान जारी किया गया है. इंडिगो ने बताया है कि इंडिगो की फ्लाइट 6E 5227 जिसे कोलकाता से मुंबई के लिए उड़ान भरनी थी , इस फ्लाइट में बम होने की बात सामने आई थी जिसके बाद सुरक्षा नियमों का पालन किया गया है. और संबंधित विमान सभी आवश्यक जांच प्रक्रियाओं से गुजरी है .

फ्लाइट के समय में हुई देरी

इस पूरे घटनाक्रम (Bomb In Flight) के सूत्रधार आरोपी यात्री को हिरासत में ले लिया गया है. आरोपी यात्री से पूछताछ की जा रही है. इस पूरे घटनाक्रम के कारण फ्लाइट के समय में देरी हुई है. अच्छी बात ये रही कि यात्री विमान में किसी भी तरह का कोई बम नहीं मिला है. जिसके कारण जांच से संतुष्ट होने के बाद फ्लाइट ने उड़ान भरी है.

bomb in flight news : ऑपरेशन सिंदूर के अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

सुरक्षा एजेंसियां हैं अलर्ट

भारत-पाकिस्तान के बीच बीते कई दिनों से जैसे हालात है. उसे देखते हुए देश के हर एक हिस्से में सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट है. ऐसे में हर एक जानकारी को गंभीरता से लिया जा रहा है. इन हालात में किसी व्यक्ति एयरपोर्ट पर पहुंचकर, फ्लाइट में सवार होने से ठीक पहले ये कह देना कि मेरे पास बम है. सच में ये एक गंभीर मसला (Bomb In Flight) था. जिसके कारण ही सुरक्षा अधिकारियों के होश उड़ गए थे. गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर और उससे पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत-पाकिस्तान के बीच स्थिति बेहद नाजुक मोड़ पर है. भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकियों को मौत की नींद सुलाया है. जिसके कारण बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर हमले की तमाम कोशिश की थी लेकिन पाकिस्तान के हर एक हमले की कोशिस को भारत की रक्षा प्रणाली ने नाकाम कर दिखाया था. फिर पाकिस्तान की गुहार पर भारत ने दोनों देशों के बीच सशर्त सीजफायर लागू कर दिया था.