Haryana 12th Board Results कैथल के छोरे अर्पणदीप ने किया Top. दूसरे नंबर पर दो छोरियां रहीं. 85.66% स्टूडेंट्स पास

Haryana 12th Board  Results
Haryana 12th Board Results

Haryana 12th Board  Results बाहरवीं के रिज़ल्ट में जींद ने सभी ज़िलों को पछाड़ा. नूंह सबसे फिसड्डी रहा

Haryana : BSEH यानि हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड का 12वीं के बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट आ गया है जिसमें 85.66% स्टूडेंट्स पास हो गए हैं. इस बार 12वीं के बोर्ड एग्जाम में कैथल के Arpandeep Singh ने बाज़ी मारते हुए 500 में से 497 नंबर लेकर बाज़ी मारी है. पूरे Haryana में टॉप करने वाले अर्पणदीप ने 3 सब्जेक्ट में 100 में से 100 नंबर लिए हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर सोनीपत की करीना और जींद की यशिका हैं जिन्होने 500 में से 495 नंबर हासिल किए हैं. ये तीनों स्टूडेंट्स कॉमर्स स्ट्रीम के हैं… वहीं जींद की सरोज 494 नंबर लेकर तीसरे नंबर पर रहीं जो कि आर्ट्स की स्टूडेंट हैं. चौथे नंबर पर भिवानी के नमन वर्मा रहे जिन्होने 493 अंक प्राप्त किए हैं. नमन साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट हैं. बात करें जिलों के हिसाब से रिज़ल्ट की तो जींद इस मामले में टॉप पर रहा वहीं नूंह इस मामले में सबसे पीछे रह गया.

  • Self-study candidates of Senior Secondary का रिज़ल्ट 63.21% रहा.
  • इसमें 3419 बच्चे शामिल हुए थे और इनमें से 2161 बच्चे पास हुए.
  • Open annual examination of senior secondary का भी रिज़ल्ट आ गया है.
  • इसमें कुल 14,144 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया और इसमें 5141 स्टूडेंट्स पास हुए. रिज़ल्ट 36.35% रहा.
  • इस एग्ज़ाम में कुल 9055 छात्र बैठे थे जिनमें से 2889 पास हुए हैं. इनका पासिंग रिज़ल्ट 31.91% रहा.
  • वहीं 5089 छात्राओं में से 2252 छात्राएं पास हुईं. इनका पासिंग रिज़ल्ट 44.25% रहा.
  • इसमें ग्रामीण इलाकों के 33.39% और शहरी इलाकों के 42.33% बच्चे पास हुए हैं.
  • Senior Secondary Re-appear का रिज़ल्ट 49.93% रहा. इसमें कुल 8045 बच्चों में से 4017 बच्चे पास हुए.

अगर कोई छात्र इन एग्ज़ाम रिज़ल्ट से संतुष्ट नहीं है और अपनी answer sheets re-check करवाना चाहता है तो तय फीस देकर 20 दिन के अंदर वो online apply कर सकता है.