
जान से मारने की धमकियों के बीच Kulhad Pizza Couple ने छोड़ा देश. जानिए कहां बनाया नया ठिकाना?
Jalandhar : जालंधर का मशहूर Kulhad Pizza Couple तो याद होगा आपको. ये वही कपल है जिसने देश में पहली बार कुल्हड़ पिज्जा नाम से pizza बनाया था. इसे देखने के बाद कई food bloggers ने इन्हे फॉलो किया जिससे ये दोनों रातोंरात पूरे देश में मशहूर हो गए. लेकिन जितनी तेज़ी के साथ ये कपल फेमस हुआ था उतनी ही तेज़ी के साथ विवादों में घिरता चला गया. और अब मजबूर होकर देश छोड़ कर चला गया है. ये जानकारी खुद रूप अरोड़ा ने अपने एक फैन की तरफ से पूछे गए सवाल के जवाब में दी है. मतलब ये, कि जालंधर के मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल सहज अरोड़ा और रूप अरोड़ा अपने बेटे के साथ पंजाब और देश छोड़कर हमेशा के लिए ब्रिटेन चले गए हैं, और अब वे कभी भारत नहीं लौटेंगे. ऐसा क्यों हुआ और क्यों इस फेमस कपल को अपना ही देश छोड़कर जाना पड़ा उसके लिए आपको इनकी पूरी कहानी शुरू से बताते हैं.
कौन हैं फेमस Kulhad Pizza Couple?

ये कहानी शुरू होती है पंजाब के जालंधर शहर से… शहर के भगवान वाल्मीकि चौक से अंबेडकर चौक की तरफ जाते हुए बीच में एक दुकान आती है जहां कुल्हड़ पिज्जा कपल ने देश में पहली बार कुल्हड़ पिज्जा नाम से पिज्जा बनाया था. सोशल मीडिया पर रील्स तो ये कपल पहले से बनाता था. अब Kulhad Pizza जैसी नई डिश देख कर तमाम फूड ब्लॉगर पागल हो गए और कपल को फॉलो करने लगे. देखते ही देखते ये कपल पंजाब के साथ-साथ पूरे देश में काफी फेमस हो गया. स्थानीय लोग बताते हैं कि जब सहज अरोड़ा की शादी गुरप्रीत के साथ हुई तो दोनों की किस्मत बदल गई और उनका काम ऊंचाइयां छूने लगा. कपल काफी मशहूर हुआ तो सोशल मीडिया पर दोनों के फॉलोअर्स बढ़ने लगे. दोनों पंजाब ही नहीं पूरे देश में सर्च किए जाने लगे.
कैसे विवादों से जुड़ने लगा Kulhad Pizza Couple का नाम?

पिछले साल की बात है… मशहूर Kulhad Pizza Couple ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को unfollow कर दिया था. सोशल मीडिया पर ही दोनों के बीच तलाक के चर्चे हो रहे थे. ये कपल पहली बार विवाद में तब आया था जब इन्होने एक Air Rifle के साथ फोटो शेयर की थी. कपल पर गन कल्चर को बढ़ावा देने का आरोप लगा. मामला इतनी तेज़ी के साथ उछला की दोनों थाने से जमानत करवानी पड़ी. इसके बाद कपल दोबारा तब विवादों में घिरा जब उन्हीं के रेस्टोरेंट में काम करनी वाली एक महिला कर्मचारी ने दोनों के कुछ personal video viral कर दिए. वीडियो काफी तेज़ी के साथ फैले और हर तरफ बदनामी होने लगी. पहले तो कपल ने बताया कि ये वीडियो फेक हैं और AI की मदद से तैयार किए गए हैं. जब कपल का ये बयान सामने आया तो एक और वीडियो social media पर viral होने लगा. जिसके बाद कपल की तरफ से पुलिस कमिश्नर को लिखित में शिकायत दी गई. वीडिया वायरल करने वाली लड़की को पुलिस ने जेल भेज दिया… इसके बाद एक pod cast में कपल ने माना कि video उन्होंने ही बनाया था मगर इस तरह वायरल हो जाएगा, ये कभी नहीं सोचा था.
क्यों Kulhad Pizza Couple को छोड़ना पड़ा देश?

मीडिया सूत्रों की मानें तो करीब एक महीने पहले बाबा बुड्ढा दल के निहंग बाबा मान सिंह अकाली ने कपल के रेस्टोरेंट के बाहर पहुंचकर उनका विरोध किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मान सिंह ने कहा था कि या तो सहज अरोड़ा अपनी पगड़ी उतार कर हमें दे दें या फिर social media account पर अपनी पत्नी के साथ वीडियो डालने बंद कर दे. इसके पीछे निहंगों ने तर्क दिया था कि Kulhad Pizza Couple के अश्लील वायरल वीडियो का छोटे बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है. साथ ही निहंगों ने ये धमकी दी कि अगर कपल सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म से अपने सारे वीडियो डिलीट नहीं करता तो फिर चाहे पुलिस बुला लें, सहज अरोड़ा की पगड़ी वापस लेकर रहेंगे. निहंगों ने कहा कि इस मामले में हमे जेल भी जाना पड़े तो हम जाकर रहेंगे. उस वक्त तो किसी तरह से थाना डिवीजन नंबर-4 के प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर जैसे तैसे मामला शांत करवाया था. लेकिन तब भी निहंगों ने जाते-जाते धमकी दी कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो वो खुद इस पर एक्शन लेंगे. अगर पगड़ी उतार कर दे देता है तो फिर चाहे वो कुछ भी करता रहे हमें इस पर कोई आपत्ति नहीं होगी. इस धमकी के बाद Kulhad Pizza Couple ने High Court का रुख किया. कपल ने दावा किया कि उन्हे लगतार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. नतीजा कुछ भी ना निकलता देख आखिरकार कपल देश छोड़ने का फैसला किया और अब अपने ही देश को अलविदा कहते हुए UK शिफ्ट होने का फैसला कर लिया है.