Pakistan से लोहा लेते वक्त शहीद mohammad imtiyaz के लिए रोया बिहार!

Pakistan की गोलाबारी के दौरान राष्ट्र रक्षा में mohammad imtiyaz ने दी प्राणों की आहुति

पटना: भारत-पाकिस्तान संघर्ष तनाव के दौरान जम्मू-कश्मीर में बॉर्डर पर देश के लिए फर्ज निभा रहे बिहार के सपूत मोहम्मद इम्तियाज ने सर्वोच्च बलिदान दिया। mohammad imtiyaz का पार्थिव शरीर सोमवार (12 मई) को बिहार के उनके पैतृक गांव सारण पहुंचा। इम्तियाज का पार्थिव शरीर पहुंचते ही पूरे गांव वालों की आंखें नम हो गईं। अंतिम दर्शन के बाद पूरे सम्मान के साथ शहीद मोहम्मद इम्तियाज को अंतिम विदाई दी गई।

पटना एयरपोर्ट पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

इससे पहले मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर जब राजधानी पटना लाया गया था तो वहां भी तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं और लोगों ने Mohammad Imtiyaz के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की। पटना एयरपोर्ट पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत कई नेता Mohammad Imtiaz को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे।: बिहार के वीर सपूत मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंचा. भारत-पाक सीमा पर शहीद हुए इम्तियाज को श्रद्धांजलि देने के लिए बिहार सरकार के कई मंत्री और तेजस्वी यादव समेत कई नेता एयरपोर्ट पर पहुंचे।

Mohammad Imtiyaz

आरएसपुरा सेक्टर में शहीद हुए इम्तियाज

पाकिस्तान की गोलाबारी में जम्मू कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में BSF के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद हुए। 10 मई पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी की गई थी। इम्तियाज अग्रिम चौकी पर तैनात थे। उन्होंने पूरी बहादुरी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन किया और देश की रक्षा में अपने प्राणों की कुर्बानी दे दी।

छपरा के रहने वाले थे वीर इम्तियाज

Mohammad Imtiaz बिहार के छपरा जिले के नारायणपुर गांव के रहने वाले थे। मोहम्मद इम्तियाज के शहीद होने की खबर से उनका पूरा नारायणपुर गांव गमगीन है। इम्तियाज के बचपन के दोस्त बच्चू प्रसाद वीरु के मुताबिक इम्तियाज हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते थे। 

भाई बोला- पाकिस्तान को नक्शे से मिटा दो

शहीद मोहम्मद इम्तियाज के भाई मोहम्मद असलम ने कहा- पाकिस्तान को उसके किए का फल मिलना चाहिए। पाकिस्तान का नाम दुनिया के नक्शे से मिटा देना चाहिए। मंगलवार (13 मई) को प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शहीद BSF सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के घऱ जाएंगे और परिजनों से मिलेंगे। सीएम नीतीश इम्तियाज के परिजनों को 21 लाख रुपए की आर्थिक मदद का चेक सौपेंगे।

देश के सपूत और शहीद मोहम्मद इम्तियाज को उनकी बहादुरी के लिए khabrilal.digital की टीम का भी सलाम।