India-Pakistan Ceasefire सरहदी इलाकों में पटरी पर लौटी ज़िंदगी. पंजाब के इन ज़िलों में अब भी स्कूल-कॉलेज बंद
Chandigarh : India Pakistan Ceasefire के बाद हालात दोनों देशों में कुछ हद तक सामान्य होने लगे है. हालांकि शनिवार को सीज़फायर के बाद भी नापाक पाकिस्तान को कुछ देर के लिए शरारत सूझी और उसने सरहदी इलाकों पर बमबारी शुरू कर दी. लेकिन कुछ ही देर में उसे झाग की तरह बिठा दिया गया. Indian Army ने पाकिस्तान की हर गोली का जवाब गोले से दिया और दर्जनों Pakistani ड्रोन मार गिराए. भारत से करारा जवाब मिलने के बाद पाकिस्तान को भी ये समझ आ गया कि वो हमसे किसी भी सूरत में नहीं जीत सकता है. लिहाज़ा पिछले 36 घंटों से दोनों देशों में शांति है और हालात सामान्य होते नज़र आ रहे हैं. जिसके बाद 5 दिन से बंद पंजाब, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश के सभी airport खोल दिए गए हैं. चंडीगढ़ के अलावा पंजाब का अमृतसर, जालंधर का आदमपुर और लुधियाना के साहनेवाल एयरपोर्ट को बंद किया गया था जिन्हे अब खोल दिया गया है.

आपको बता दें Himachal Pradesh के शिमला, धर्मशाला और Kullu Airport को भी आज सुबह 10.30 बजे से खोल दिया गया है. इन तीनों एयरपोर्ट्स को भी 6-7 मई की रात Operation Sindoor की एयर स्ट्राइक के बाद बंद किया गया था. हालांकि एयरपोर्ट तो खोल दिए गए हैं लेकिन पंजाब के बॉर्डर से सटे कुछ ज़िलों में आज भी स्कूल बंद हैं. वो ज़िले हैं अमृतसर, फिरोजपुर, तरनतारन और पठानकोट. इनके अलावा बरनाला में भी स्कूल बंद हैं. जबकि बाकि के 18 जिलों में सोमवार से स्कूल-कॉलेज खुल गए हैं. इसके अलावा हरियाणा के भई जिन ज़िलों में स्कूल कॉलेज बंद किए गए थे वो आज से फिर से खोल दिए गए हैं. लेकिन पूरे देश की तरफ से अब भी पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ करारा सबक सिखाने की मांग की जा रही है.