Nayanthara का नया धमाका.. 2035 की Love Life दिखाएंगी दुनिया को!

nayanthara

चेन्नई: साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा के दुनिया भर में लाखों-करोड़ों दीवाने हैं। नयनतारा की गिनती साउथ के टॉप कलाकारों में होती है। उनकी खूबसूरती और अदाकारी का जादू सिर चढ़कर बोलता है। लेकिन पिछले कुछ वक्त से Nayanthara बतौर एक्टर चुनिंदा फिल्में ही कर रही हैं। उसकी वजह है कि नयनतारा फिल्म प्रोड्यूस करने वाली कंपनी भी चलाती हैं…और अब इसी से जुड़ा बड़ा अपडेट आया है। बतौर प्रोड्यूसर नयनतारा ने अपनी नई फिल्म के बारे में जानकारी शेयर की है।

LIK: Love Insurance Kompany ला रहीं Producer Nayanthara.. जानें क्या है खास?

nayanthara

Nayanthara ने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म ‘लव इंश्योरेंस कंपनी’ की एक झलक दिखाई है। इस फिल्म की रिलीज की तारीख के बारे में भी बताया है। नयनतारा की आने वाली फिल्म का नाम ‘LIK : लव इंश्योरेंस कंपनी’ है। नयनतारा की ये फिल्म रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी। Love Insurance Kompany नाम की ये फिल्म Nayanthara के पति Vignesh Shivan ने लिखी है। डायरेक्शन भी उन्हीं का है।

nayanthara

इंस्टाग्राम पर Nayanthara का एलान
नयनतारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म Love Insurance Kompany को लेकर पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के साथ नयनतारा ने LIK की एक झलक दिखाई। Nayanthara ने इसके साथ कैप्शन में लिखा है- ‘आओ प्यार में पड़ जाएं। इस त्योहार के मौसम में.. प्यार के इस त्यौहार का जोरदार जश्न मनाने के लिए तैयार रहिए। 18 सितंबर को आप सभी से मिलते हैं।’ 

Nayanthara

नयनतारा की LIK में कौन कौन?
Nayanthara की LIK यानी ‘लव इंश्योरेंस कंपनी’ एक साइंस फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। Rowdy Pictures और Seven Screen Studios ने मिलकर इस फिल्म को बनाया है। प्रदीप रंगनाथन, एसजे सूर्या और कृति शेट्टी जैसे कलाकार इस फिल्म में अहम किरदारों में नजर आएंगे। योगी बाबू, गौरी जी किशन, मिस्किन, सीमन, आनंदराज, सुनील रेड्डी और शाह रा जैसे कलाकारों के भी इस फिल्म में अहम रोल हैं। 

nayanthara

टाइम ट्रैवल की Love Story देख होंगे दंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Nayanthara की बतौर प्रोड्यूसर आने वाली फिल्म Love Insurance Kompany की कहानी बेहद दिलचस्प है। प्यार की तलाश में एक शख्स मोबाइल गैजेट का सहारा लेता है। इसी दौरान वो आज से 10 साल आगे 2035 के दौर में पहुंच जाता है। आगे क्या होता है…ये तो film के सामने आने के बाद ही खुलासा होगा। Nayanthara की ये फिल्म 18 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।