Virat Kohli Retirement : Test Cricket से Virat Kohli का संन्यास का फैसला
Virat Kohli Retirement : Virat Kohli ने Test Cricket से संन्यास का ऐलान कर दिया है. विराट कोहली ने आधिकारिक तौर पर Test Cricket से संन्यास ले लिया है. ख़बर है कि विराट कोहली कुछ दिन पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला ले चुके हैं. विराट कोहली ने बाकायदा BCCI को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले की जानकारी दी थी. इस दौरान विराट कोहली को BCCI ने फिर से एक बार अपने फैसले पर सोचने की सलाह दी थी.
विराट ने इंस्टा पर दी संन्यास की जानकारी
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर अपने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले की जानकारी दी है. विराट कोहली ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा, जब मैं इस फॉर्मेट मतलब टेस्ट क्रिकेट से दूर जा रहा हूं , तो ये आसान नहीं है लेकिन सही लगता है. मैंने इसे अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा वापस दिया है.
भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान विराट
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट के फॉर्मेट में भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 68 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है जिसमें से टीम इंडिया ने 40 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है. टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया विराट कोहली की कप्तानी में 17 टेस्ट मैच हारी है जबकि 11 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं.
BCCI बोला Thank You Virat Kohli
BCCI ने विराट कोहली (Virat Kohli Retirement) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. BCCI ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट कर विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के ऐलान पर प्रतिक्रिया देते हुए विराट कोहली को Thank You बोला है.
इंग्लैंड दौरे से पहले विराट का संन्यास
टीम इंडिया को अगले महीने मतलब जून में इंग्लैंड का दौरा करना है. टीम इंडिया को इंग्लैंड की सरज़मी पर इंग्लैंड के खिलाफ कुल 5 टेस्ट मैच खेलने हैं. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज से पहले टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में ये दूसरा बड़ा झटका लगा है. विराट कोहली से पहले रोहित शर्मा, टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर चुके हैं.
ये है विराट के संन्यास की वजह !
ख़बर है कि टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट के लिए एक नए कप्तान की तलाश में है और जब से रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है तब से ये तलाश और तेज हो गई है. ऐसे में रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की ख़बर के दौरान ऐसी ख़बरें भी हवा में तैर रही थी कि BCCI टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की कमान विराट कोहली को सौंप सकता है. सूत्रों के हवाले से आई ये ख़बर जबतक सच साबित होती उससे पहले ही विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से विदाई का अपना मन बना लिया था और BCCI को अपने फैसले की जानकारी दे दी थी. ऐसा कहा जा रहा है कि विराट के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के उनके फैसले की एक बड़ी वजह बढ़ती उम्र में उनकी क्रिकेट में हद से ज्यादा व्यस्तता है. वैसे तो बढ़ती उम्र के पैरामीटर को विराट कोहली ने अपने ऊपर कभी हावी नहीं होने दिया है. विराट कोहली ने अपने फिटनेस लेवल को इतना हाई रखा है कि अच्छे से अच्छा युवा भी उनके फिटनेस पैरामीटर पर खरा उतरने के लिए आज के दौर में भी पसीना बहाता नज़र आएगा. लेकिन क्रिकेट के इस लंबे फॉर्मेट में 5 दिन तक मैदान में मशक्कत करनी पड़ती है. और जब बात विराट कोहली की हो तो हर प्रशंसक उनसे हर एक मैच में 100 रन चाहता है चाहे विराट कोहली फिर किसी भी फॉर्मेट में क्रिकेट खेल रहे हो. ऐसे में शायद 36 साल के हो चुके विराट कोहली ODI क्रिकेट पर खास फोकस करना चाहते हैं इसीलिए उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा (Virat Kohli Retirement) कह दिया है.
ODI खेलते रहेंगे विराट कोहली
विराट कोहली T-20I से पहले ही संन्यास ले चुके है. साल 2024 में हुए T-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाने के बाद विराट कोहली ने T-20I से संन्यास ले लिया था. उसी वक्त रोहित शर्मा ने T-20I को अलविदा कह दिया था. ऐसे में विराट कोहली और रोहित शर्मा ये दोनों स्टार बल्लेबाज ODI क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए मैदान में अपना हुनर दिखाते रहेंगे. साथ ही विराट कोहली और रोहित शर्मा IPL में बतौर बल्लेबाज अपना जलवा बिखरते हुए लगातार नजर आते रहेंगे.
कैसा रहा विराट का टेस्ट करियर ?
विराट कोहली (Virat Kohli Retirement) ने साल-2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. विराट ने अपना टेस्ट डेब्यू साल 2011 में वेस्टइंडीज में किया था. विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में कुल 123 टेस्ट मैच खेले थे, विराट ने 123 टेस्ट मैच की 210 पारियों में 46.85 एवरेज से 9230 रन बनाए हैं, जिसमें विराट के 30 शतक, 31 अर्द्धशतक शामिल हैं. विराट ने अपने टेस्ट करियर में कुल 7 दोहरे शतक भी बनाए हैं.