Gurugram News: शराब पीकर पिता ने बच्चे को मार डाला !
Gurugram News:गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. गुरुग्राम के थाना सेक्टर-10 में एक पिता अपने बच्चे का ही कातिल बन बैठा. शराब के नशे में पिता ने ऐसा आपा खोया कि बच्चे की जान ही चली गई है.
पिता ने की 6 साल के मासूम की हत्या
गुरुग्राम के सेक्टर-10 थाना क्षेत्र में एक पिता शैतान बन गया. ख़बर है कि बेटे ने पिता को पानी देने से मना कर दिया तो शराबी पिता ने बेटे को थप्पड़ मार दिया. ऐसे में जब बेटे ने अपने पिता की शिकायत मां से करने की बात कही तो आरोपी ने उसे ऐसा पीटा की उस बच्चे की जान चली गई.
शराब पीकर घर आया था पिता
ख़बर (Gurugram News) है कि बिहार का रहने वाला आरोपी सुमन कुमार गुरुग्राम के शक्ति नगर में रहता था. आरोपी सुमन कुमार दिहाड़ी मजदूरी करता था. बात 6 मई की है जिस दिन सुमन कुमार को कोई भी काम नहीं मिला था. और वो शराब पीकर जल्द ही घर आ गया था. घर पहुंचकर सुमन कुमार ने अपने बेटे से पानी मांगा और जब बेटे ने पानी देने से मना कर दिया तो आरोपी ने उसे बेरहमी से पीटना शुरु कर दिया और बच्चा बुरी तरह से जख्मी हो गया और उसकी मौत हो गई.
बच्चे के सिर में आईं चोटें
आरोपी सुमन कुमार ने अपने बेटे को इस कदर पीटा था कि वो कई बार दीवार से जा टकराया था. बच्चे के सिर पर चोट लगी जिसके चलते वो मौके पर ही बेहोश हो गया था, जिसके बाद बच्चे को इलाज के लिए सेक्टर-10 के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान बच्चे की जान चली गई. बच्चे की मौत का कारण उसके सिर में लगी गंभीर चोट बनी है.
आरोपी जल्लाद पिता गिरफ्तार
पीड़ित मां की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सुमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. और आरोपी की कोर्ट में पेशी हुई है, जिसके बाद आरोपी सुमन कुमार को जेल भेज दिया गया है.