भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला… अब 26 दिसंबर से महंगा होगा ट्रेन का सफर. 215 Km से ऊपर यात्रा करने वालों को देना होगा ज्यादा किराया.
New Delhi : अगर आप लगातार लंबी दूरी की यात्रा करते हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए है. Indian Railways ने किराए में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है, जिसका असर 26 दिसंबर से दिखेगा. लेकिन राहत वाली बात ये है कि 215 Km तक की यात्रा करने वालों का किराया नहीं बढ़ाया जाएगा… अगप आप उससे लंबी यात्रा करते हैं तो 1 Paisa Per Km ज्यादा देना पड़ेगा. और अगर आप मेल-एक्सप्रेस या एसी में सफर करते हैं तो 215 Km से ऊपर के सफर के लिए आपको 2 Paisa Per Km ज्यादा देने होंगे. मतलब 500 Km के सफर करने पर आपको 10 रुपये ज्यादा देने होंगे.
किराया वृद्धि नहीं किराये का युक्तिकरण

नई बात ये है कि इस बार रेलवे ने इसे ‘किराया वृद्धि’ की जगह ‘किराये का युक्तिकरण’ यानि Rationalisation का नाम दिया है. अच्छी बात ये भी है कि किराए पर महंगाई की मार से छोटी यात्रा करने वालों पर कोई असर नहीं पड़ेग. Railways ने साफ किया है कि ये बढ़ोतरी सिर्फ लंबी दूरी की यात्राओं पर ही लागू होगी.
किसकी जेब पर पड़ेगा असर?
Indian Railways के नए नियमों के मुताबिक अगर आप Ordinary Class में 215 Km से ज्यादा का यात्रा तो आपको 1 Paisa Per Km ज्यादा देना होगा. और अगर आप मेल या Express Trains के नॉन-एसी क्लास में सफर कर रहे हैं तो ये बढ़ोतरी 2 पैसे प्रति किलोमीटर रहेगी. साथ ही AC Class में सफर करने वालों के लिए भी 2 Paisa Per Km की दर से ही किराया बढ़ाया गया है.
आसान भाषा में समझिए…

अगर आप नॉन-एसी कोच में 500 Km का सफर कर रहे हैं तो नए बढ़े हुए दरों के हिसाब से आपकी टिकट की कीमत में 10 रुपये की बढ़ोतरी होगी. हालांकि ये रकम सुनने में छोटी लग रही है लेकिन जब लाखों यात्री इस तरह से रोज़ाना सफर करते हैं तो इससे रेलवे के खजाने में यकीनन बड़ा योगदान होगा. Indian Railways को उम्मीद है कि इस बदलाव से उसे इस साल करीब 600 करोड़ का फायदा होगा.
छोटी यात्रा और डेली पैसेंजरों को राहत
Indian Railways ने साफ कर दिया है कि Suburban Trains और MST यानि मंथली सीजन टिकट के किराए में एक पैसे की भी बढ़ोतरी नहीं की गई है. साथ ही Normal Category में 215 Km तक यात्रा करने वालों पर भी इस बदलाव कोई असर नहीं पड़ेगा. यानी आम आदमी जो छोटे सफर के लिए Train पर निर्भर हैं उनके बजट पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.
रेलवे को क्यों बढ़ाना पड़ा किराया?
किराया बढ़ाने के पीछे सबसे बड़ी वजह Indian Railways का बढ़ता हुआ खर्च बताया जा रहा है. पिछले दस सालों में रेलवे ने अपने Network और Operations का काफी विस्तार किया है. जिससे मैनपावर की संख्या और उन पर होने वाले खर्च में भारी बढ़ोतरी हुई है. रेलवे के अनुसार रेलवे कर्मचारियों का खर्च बढ़कर 1,15,000 करोड़ रुपये हो गया है. इसी के साथ रेलवे पर पेंशन का बोझ भी बढ़कर 60,000 करोड़ तक पहुंच गया है. बात करें साल 2024-25 में रेलवे के संचालन की कुल लागत की, तो ये 2,63,000 करोड़ रुपये पार कर चुका है. ऐसे में इतने भारी-भरकम खर्चे और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए Railways को आय के नए तरीके ढूंढने पर रहे हैं. इसके अवाला रेलवे अब Cargo Loading यानि माल ढुलाई बढ़ाने पर भी जोर दे रहा है. अब इन सबके लिए आपको भी तो मामूली Adjustment करना ही पड़ेगा ना.
