Haryana Roadways

Haryana Roadways : हरियाणा में रोडवेज बसों की स्पीड हुई निर्धारित, मंत्री अनिल विज ने जारी किए आदेश

Haryana Roadways :  बीते दिनों से पड़ रही Fog और कोहरे के चलते जहां Transport system के पहिए थम से गए हैं। वहीं, हादसों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में Haryana Government की ओर से धुंध में चलने वाले Roadways buses की स्पीड तय की गई है। परिहवन मंत्री Anil Vij की ओर से बसों की स्पीड को लेकर स्पष्ट आदेश जारी किए गए हैं।

Haryana Roadways

परिहवन मंत्री अनिल विज ने कहा कि धुंध में 60 किलोमीटर से अधिक गति से बस को नहीं चलाया जाएगा। इसे लेकर विभाग की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है। उन्होंने कहा कि करनाल में हरियाणा रोडवेज के बस हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच में यह भी देखा जाएगा कि बस की स्पीड कितनी थी। यदि 60 से अधिक स्पीड मिली तो नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

‘हम राम के है और वो हराम के हैं’

केंद्र सरकार की ओर से लाए गए वीबी जी राम जी बिल को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की ओर से हराम में भी राम लिखा होना कहे जाने के सवाल पर अनिल विज ने कहा कि हाँ लिखा होता है इसलिए हम राम के है और वो हराम के हैं।

‘sure’ gift on Chhath Puja : ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने 24 घंटे में 50 लाख जारी कर निभाया पक्का घाट बनाने का वादा

More From Author

Osman Hadi Death Bangladesh

Osman Hadi Death Bangladesh. मौत के बाद जल उठा बांग्लादेश… ढाका में जारी बवाल. जगह-जगह हो रही आगजनी, मारपीट, लूटपाट. कट्टरपंथी ले रहे इंडिया का नाम

MP Honey Trap Case.

MP Honey Trap Case. पहले हुई हमबिस्तर फिर बनाए गंदे Video. शाही ज़िंदगी के लालच में बुरी फंसी ये महिला… एमपी में हनीट्रैप का खुलासा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP