TMC सांसद कीर्ति आज़ाद का सदन के अंदर ई-सिगरेट पीने का वीडियो वायरल !
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान ई-सिगरेट विवाद सुर्खियों में शामिल हो गया है, जिसने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। इस मुद्दे पर हालिया चर्चा तब तेज हुई जब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया। वीडियो में दावा किया गया कि पूर्व क्रिकेटर और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कीर्ति आज़ाद संसद भवन के अंदर कथित रूप से ई-सिगरेट का इस्तेमाल कर रहे हैं।
TMC सांसद पर BJP के गंभीर आरोप
अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि सांसद ने सदन के भीतर अपने हाथ में ई-सिगरेट छिपाकर पी। उन्होंने इसे संसद की गरिमा के खिलाफ बताते हुए कहा कि संसद भवन के अंदर ई-सिगरेट पीना न केवल अस्वीकार्य आचरण है, बल्कि नियमों का सीधा उल्लंघन भी है। बीजेपी का कहना है कि ये वही मामला है, जिसकी शिकायत पहले सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से की थी।

अनुराग ठाकुर ने सबसे पहले लगाया था TMC सांसद पर आरोप
कुछ दिन पहले अनुराग ठाकुर ने लोकसभा स्पीकर को एक पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई थी कि संसद परिसर के भीतर एक सांसद द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने इसे अनुशासनहीनता बताते हुए कहा था कि ये प्रतिबंधित पदार्थ का सार्वजनिक उपयोग है और इस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।
इस पूरे विवाद के बीच ये भी याद दिलाया जा रहा है कि हाल ही में TMC सांसद सौगत रॉय संसद परिसर में सिगरेट पीते हुए नजर आए थे। इस पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत और गिरिराज सिंह ने उन्हें टोका भी था। हालांकि, सौगत रॉय ने सफाई देते हुए कहा था कि वो खुले में सिगरेट पी रहे थे और इसे बेवजह बड़ा मुद्दा बनाया जा रहा है।
गौरतलब है कि भारत में ई-सिगरेट पर पूरी तरह प्रतिबंध है। ये पाबंदी मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान लगाई गई थी। ऐसे में संसद भवन जैसे संवेदनशील और अनुशासित स्थान पर ई-सिगरेट के कथित इस्तेमाल को लेकर सवाल उठना स्वाभाविक है। फिलहाल ये देखना अहम होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है और संसद की मर्यादा को लेकर क्या सख्त कदम उठाए जाते हैं।
BJP के 12वीं पास कर्मठ नए कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन के बारे में सबकुछ जानिए !

https://shorturl.fm/FeOf0