देशभर के कई हिस्सों में अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड… हिमाचल-उत्तराखंड में होगी बर्फबारी. घने कोहरे ने बढ़ाई आफत. Delhi की हालत खराब, GRAP-IV लागू
New Delhi : देश के हिस्सों में आने वाले दिनों में कड़ाके की सर्दी पड़ने के आसार हैं… इस बार सर्दी का पहला बड़ा पश्चिमी विक्षोभ यानि Western Disturbance, 17 दिसंबर को हिमालयी राज्यों में पहुंचेगा. इसका ऐसा असर होगा कि 18-20 December तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में बंपर बर्फबारी होने के आसार हैं.
कहीं बढ़ेगा, तो कहीं घटेगा तापमान

इसके बाद 21-22 December को पहाड़ों से बादल हटते ही तेजी से 5 से 6 डिग्री तक तापमान गिरेगा. IMD की मानें तो उत्तर से चलने वाली ठंडी हवाएं UP, MP, Delhi, Haryana, Punjab तक पहुंचेंगी… इससे मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ेगी और सर्दी का सितम देखने को मिलेगा. उधर Western Disturbance के चलते राजस्थान में सर्दी का असर कम हो गया है. जिससे मिनिमम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी हुई है… MP में भी अगले 3 दिनों तक शीतलहर का कोई अलर्ट नहीं है. हालांकि एमपी में पारा लगातार लुढ़क रहा है. शहडोल का कल्याणपुर इलाका सबसे ज्यादा ठंडा है जहां शनिवार की रात 4.7 डिग्री सेल्सियस तक पारा लुढ़क गया.
उत्तराखंड-हिमाचल में जमेगा पानी

बात करें पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की तो यहां वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से ठंड बढ़ गई है… इन दिनों पहाड़ों पर Snowfall होने का अनुमान है… वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड में पारा 2-3°C और गिर सकता है, साथ ही उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है. उत्तराखंड के चमोली में तो अभी से झरने तक जमने लगे हैं.
40 दिनों तक चलेगा ‘चिल्लई कलां’
अब चलें घाटी की तरफ तो जम्मू-कश्मीर में अभी से सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है… पारा शून्य तक पहुंचने लगा है और झीलों का पानी जमने लगा है. इसी के साथ 21 दिसंबर से सर्दियों का सबसे कड़ा दौर ‘चिल्लई कलां’ शुरू होगा जो 40 दिनों तक चलेगा. इन 40 दिनों में घाटी में भीषण ठंड, बर्फबारी और पाला पड़ता है. लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो जाते हैं.
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी हिमालयी इलाकों में आखिरी बार 4 और 5 नवंबर को अच्छी बारिश और बर्फबारी देखने को मिली थी. इससे पहले 2 अक्टूबर को हल्की और 6 अक्टूबर को भारी बर्फबारी हुई थी. अक्टूबर महीने में Jammu-Kashmir, Laddakh और Himachal के ऊपरी इलाकों का करीब 80% हिस्सा बर्फ से ढक गया था. अब 18-19 दिसंबर को फिर अच्छी बर्फबारी के आसार जताए जा रहे हैं.
दिल्ली में हालत खराब, GRAP-IV लागू
जहां देश के बाकि राज्यों में ठंड और कोहरे की मार देखने को मिल रही है तो वहीं राजधानी दिल्ली-NCR को अभी तक वायु प्रदूषण से छुटकारा नहीं मिल पाया है… बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए राजधानी में शनिवार शाम से GRAP-IV लागू कर दिया गया है. कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट यानि CAQM ने दिल्ली में पहले GRAP-III लगाया था. लेकिन हालात बिगड़ता देख इसे GRAP-IV में बदल दिया गया. ये जहरीली हवा यानि AQI 450 से ज्यादा होने पर लागू किया जाता है. इसे सीवियर प्लस कैटेगरी कहा जाता है. आप ये जानकर हैरान होंगे कि बीते शनिवार की शाम को राजधानी Delhi-NCR के इलाकों में भयंकर प्रदूषण देखने को मिला. यहां तक कि Anand Vihar में AQI 488 और बवाना में 496 पहुंच गया था. ऐसे में Delhi वाले ये सोच रहे हैं कि आखिर जाएं तो जाएं कहां.???
