IPL Auction 2026 में युवा खिलाड़ियों पर CSK ने जताया भरोसा
IPL Auction 2026 Update
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन (IPL Auction 2026) ने क्रिकेट फैंस को चौंका दिया, जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दो अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटाया। 19 साल के युवा बल्लेबाज कार्तिक शर्मा और यूपी के ऑलराउंडर प्रशांत वीर पर 14.20 करोड़ रुपये की भारी-भरकम बोली लगाकर CSK ने साफ कर दिया कि फ्रेंचाइजी अब भविष्य की टीम तैयार करने में जुट गई है।
19 साल के कार्तिक शर्मा की चमकी किस्मत
कार्तिक शर्मा इस ऑक्शन का सबसे बड़ा सरप्राइज साबित हुए। महज 30 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे कार्तिक पर कई टीमों ने दिलचस्पी दिखाई, लेकिन अंत में CSK ने 14.20 करोड़ रुपये खर्च कर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर कार्तिक पहले ही ट्रायल मैचों में सुर्खियां बटोर चुके थे।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ट्रायल में कार्तिक ने करीब 35 गेंदों में शतक जड़कर सभी को हैरान कर दिया था, जहां उनकी तुलना शाहीन अफरीदी से भी तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों से की गई। इसी प्रदर्शन के चलते केकेआर भी उन्हें खरीदने की दौड़ में थी, लेकिन बाजी CSK के हाथ लगी।
घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड
कार्तिक शर्मा ने 2024-25 सीजन में रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में डेब्यू करते हुए अपने पहले ही मुकाबलों में शतक जड़े। टी20 क्रिकेट में अब तक 12 मैचों में उन्होंने 334 रन बनाए हैं, जिसमें 28 छक्के शामिल हैं। उनकी बल्लेबाजी में ताकत और आक्रामकता दोनों साफ झलकती है। खास बात ये है कि कार्तिक, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर के पिता की एकेडमी में अभ्यास करते हैं।
प्रशांत वीर: धोनी ने पूरा किया सपना
एक इंटरव्यू में प्रशांत ने कहा था कि वो सिर्फ एक सीजन CSK के लिए और एमएस धोनी के साथ खेलना चाहते हैं। आईपीएल 2026 के ऑक्शन में धोनी की टीम ने उन्हें खरीदकर उनका सपना सच कर दिया।

कार्तिक के साथ-साथ CSK ने यूपी के ऑलराउंडर प्रशांत वीर पर भी 14.20 करोड़ रुपये खर्च कर बड़ा दांव खेला। लेफ्ट आर्म स्पिनर और विस्फोटक बल्लेबाज प्रशांत वीर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनके दमदार प्रदर्शन ने सभी चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा। प्रशांत ने इस टूर्नामेंट में 37 से ज्यादा की औसत और लगभग 170 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, साथ ही किफायती गेंदबाजी करते हुए विकेट भी झटके। CSK ने उन्हें रवींद्र जडेजा के संभावित रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा है।
संघर्ष से सफलता तक का सफर
प्रशांत वीर का करियर एक समय खतरे में पड़ गया था, जब दिल्ली के नेशनल स्टेडियम में एक मैच के दौरान गेंद आंख पर लगने से उन्हें गंभीर चोट आई। सात टांके लगने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी में शानदार वापसी की। उस टूर्नामेंट में उन्होंने 7 मैचों में 376 रन और 18 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता।
IPL Auction 2026 में दिखी CSK की भविष्य की तैयारी की झलक
कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर पर लगाया गया ये बड़ा दांव दिखाता है कि चेन्नई सुपर किंग्स अब युवा भारतीय टैलेंट पर भरोसा जता रही है। अगर ये दोनों खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को आईपीएल में भी दोहराते हैं, तो CSK को आने वाले सालों में इसका बड़ा फायदा मिल सकता है।
