Nayab Saini hits back at Rahul Gandhi : Former Prime Minister अटल बिहारी वाजपेयी की Birth Anniversary के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में Bharatiya Janata Party की ओर से देश भर में कईं कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में Union Home Minister, Amit Shah पंचकूला में होने वाले कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। Haryana के Chief Minister, Nayab Singh Saini ने अमित शाह के दौरे को लेकर मीडिया के साथ जानकारी सांझा की।
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय Atal Bihari Vajpayee जी का जयंती वर्ष चल रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती के 100 वर्ष 25 दिसंबर को पूरे होंगे। अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर देश के गृहमंत्री अमित शाह पंचकूला दौरे पर आएंगे। पंचकूला में अमित शाह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके साथ ही एक रक्तदान शिविर का उद्घाटन भी अमित शाह करेंगे। सीएम ने कहा 24 दिसंबर को अमित शाह के कई कार्यक्रम पंचकूला में रहेंगे। साथ ही वह 5000 पुलिस के जवानों की पासिंग आउट परेड कार्यक्रम में भी अमित शाह शिरकत करेंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि 25 दिसंबर को अटल जी की जयंती है और 26 को वीर बाल दिवस है। वीर बाल दिवस के अवसर पर भी अमित शाह का एक अलग कार्यक्रम पंचकूला में रहेगा। सीएम ने कहा अटल पार्क में आज मैंने अमित शाह के कार्यक्रमों को लेकर निरीक्षण किया है और व्यवस्थाओं को देखा है। सीएम ने कहा इस अटल पार्क में अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति 37 फीट की है और फाउंडेशन स्टोन के मिलाकर 41 फीट की प्रतिमा का होगा तैयार होगी।
’50 साल तक नहीं जलेगा कांग्रेस का दीपक’
कांग्रेस की 14 दिसंबर को रामलीला मैदान में होने वाली रैली और फर्जी वोट वोट चोरी के मुद्दे पर सीएम नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस के पास चार पीढ़ियों का समय था और जिसमें उन्होंने देश में काम किया। कांग्रेस चार पीढ़ियों की उपलब्धियां बताने की बजाय वोट चोरी के मामले में दुष्प्रचार प्रचार करके देश को गुमराह कर रही है। देश की संवैधानिक संस्थाओं कमजोर करने वाली बात कांग्रेस पार्टी के नेता और राहुल गांधी कर रहे हैं। कांग्रेस जिस तरह के मुद्दे लेकर चल रही है उससे उन्हें आने वाले 20, 30 और 50 साल में उनका दीपक नहीं जलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिस तरह के मुद्दे लेकर आ रही है देश के लोग उसे समझ रहे हैं। कांग्रेस वोट चोरी को लेकर रैली निकाल रही है यह भ्रामक प्रचार कर रही है। मोदी जी ने गरीब व्यक्ति को आयुष्मान कार्ड दिया अगर यह मुद्दा है तो कांग्रेस पार्टी इस पर बात करें इसकी कमी बताएं। राहुल गांधी ने सदन में गृहमंत्री अमित शाह को चैलेंज किया लेकिन फिर लोकसभा छोड़कर राहुल गांधी भाग गए। राहुल गांधी में सुनने का मादा नहीं है और झूठ फैला कर भाग जाते हैं लेकिन सुनते नहीं है और सुनने का मादा होना चाहिए भागना नहीं चाहिए। वोट चोरी पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहे थे अब सेशन हरियाणा विधानसभा का आ गया इसमें कर लेंगे चर्चा।
पुलिस मजबूती से कर रही हर व्यक्ति की सुरक्षा

जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला की सिक्योरिटी हटाए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि उन्हें इस विषय की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस को अधिकार है किसको सिक्योरिटी देनी है और किसको नहीं देनी है। सीएम ने कहा पुलिस हर व्यक्ति की सुरक्षा का काम मजबूती से कर रही है हर व्यक्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की है।
डॉक्टर्स ने पेंडिंग सर्जरी खत्म की
डॉक्टर की हड़ताल खत्म होने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार डॉक्टर को इंसेंटिव दे रहे हैं और डॉक्टर काफी मेहनत करते हैं। डॉक्टर ने सर्जरी को जीरो किया है और एक अभियान के तहत सर्जरी की जो पेंडिंग केस थे उनको डॉक्टर ने खत्म कर दिया है।
आज गरीब व्यक्ति का बच्चा एचसीएस बन रहा

हरियाणा में बाहरी युवाओं को रोजगार देने के विपक्ष के आरोप पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इंग्लिश पीजीटी इंग्लिश असिस्टेंट प्रोफेसर की एचपीएससी की भर्ती का जो मामला है उसमें अगर कोई चीटिंग की शिकायत अभ्यर्थियों की है तो वह हमारे पास आ सकते हैं, लेकिन ऐसी कोई चीटिंग हुई नहीं है। सीएम ने कहा चीटिंग अगर हुई है तो कार्रवाई करेंगे लेकिन इस मामले में चीटिंग नहीं हुई है। सीएम ने कहा बिना पर्ची और बिना खर्ची के हरियाणा सरकार का स्टैंड है और हम इसको लगातार आगे बढ़ा रहे हैं। सीएम ने कहा गरीब परिवार का बच्चा अब हरियाणा में एचसीएस डबल इंजन की सरकार में बन रहा है। इससे पहले सिफारिश के लिए अपने बच्चों के रोजगार के लिए लोग घूमते थे लेकिन डबल इंजन की सरकार ने गरीब परिवार का बच्चा भी HCS लगे इस पर काम किया है। हरियाणा में गरीब परिवार के एचसीएस लगे हैं जो कल्पना से परे हैं।
