Anil Vij on Ceasefire Voilation – पाकिस्तान पर भड़के अनिल विज. बताया सबसे बड़ा झूठा देश

झूठा और फरेबी देश है पाकिस्तान, हमारी सेना करेगी इसे ठंडा. Anil Vij on Ceasefire Voilation

Anil Vij on Ceasefire Voilation
Anil Vij, Minister Haryana

Haryana – पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर क्या आम और क्या खास, हर हिंदुस्तानी गुस्से में है. एक तरफ देश के तमाम विपक्षी दल मोदी सरकार से संसद का विषेश सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी के तमाम नेता पाकिस्तान को फटकार लगाने में जुटे हैं. इसी कड़ी में अब हरियाणा सरकार के Cabinet Minister Anil Vij का भी नाम जुड़ गया है जिन्होने पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. विज ने कहा है कि पाकिस्तान दुनिया का सबसे बड़ा झूठा देश है. पाकिस्तान की किसी बात पर भरोसा नहीं किया जा सकता इसलिए हमारी सेना तैयार थी. दरअसल बीते दिन पहले पाकिस्तान की ओर से  सीजफायर की मांग करने और फिर खुद ही उसका उल्लंघन करने से देश काफी गुस्से में है. इसी वजह से हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने पाकिस्तान को ‘ना-पाकिस्तान’ कहा है. खैर, ये तो सारी दुनिया भी कहती ही है. विज ने आगे कहा कि झूठ, फरेब और धोखाधड़ी करना पाकिस्तान के हथियार हैं जिसपर हमारे देश के शीर्ष नेतृत्व और सेना की पूरी नजर है.

India Pakistan Ceasefire
India Pakistan Ceasefire

अंबाला में पत्रकारों को संबोधित करते हुए विज ने कहा ये Pakistan नहीं है, ये ना-पाकिस्तान है जिसके झूठ, फरेब, छल और धोखेबाजी जैसे हथियार हैं. ये नापाक मुल्क जो भी हरकत करेगा हमारे देश की सेना इसका मुंहतोड़ जवाब देगी. समय आने पर जो भी उचित कार्रवाई करनी चाहिए वो भी जाएगी. आपको बता दें कि India से बुरी तरह पिटाई खाने वाले Pakistan शनिवार शाम को सीज़फायर की पहल की थी जिसे भारत ने मान भी लिया था. लेकिन कुछ ही घंटों में नापाक पाकिस्तान अपनी बात भूल गया और सीज़फायर का उल्लंघन करते हुए भारत पर गोलाबारी करने लगे. जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया और थोड़ी देर में ही पाकिस्तान को फिर से ठंडा करके बिठा दिया.