PM Modi-Trump की बातचीत, पटरी पर लौटेंगे रिश्ते ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)के बीच हाल ही में हुई फोन वार्ता ने भारत-अमेरिका संबंधों को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है। इस बातचीत में दोनों नेताओं ने ट्रेड डील, तकनीक, ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। मोदी और ट्रंप ने कहा कि भारत-अमेरिका साझेदारी लगातार मजबूत हो रही है और आने वाले समय में दोनों देश कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में नई गति के साथ आगे बढ़ेंगे।
PM Modi-Trump की बातचीत, ट्रेड डील पर खास जोर
बातचीत के केंद्र में भारत-अमेरिका ट्रेड डील रही। दोनों नेताओं ने माना कि द्विपक्षीय व्यापार में तेज़ी लाने के लिए मिलकर बड़े कदम उठाने होंगे। उन्होंने इस बात पर सहमति जताई कि आगामी वर्षों में दोनों देश मिलकर व्यापारिक बाधाओं को कम करेंगे और आर्थिक सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
तकनीक, ऊर्जा और रक्षा में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा
वार्ता का दूसरा अहम हिस्सा नई तकनीक, ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा से जुड़ा रहा। दोनों देशों ने इन क्षेत्रों में व्यापक सहयोग की जरूरत पर जोर दिया। ये प्रयास भारत-अमेरिका COMPACT समझौते को और मजबूत करने तथा 21वीं सदी की रणनीतिक साझेदारी को नई दिशा देने के उद्देश्य से किए जा रहे हैं।
वैश्विक और क्षेत्रीय चुनौतियों पर भी बातचीत
मोदी और ट्रंप ने कई वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार साझा किए। उन्होंने ये तय किया कि भारत और अमेरिका मिलकर अंतरराष्ट्रीय शांति, स्थिरता और विकास के लिए प्रयास जारी रखेंगे।
PM मोदी ने X पर लिखा कि उनकी ये बातचीत बेहद गर्मजोशी भरी और सकारात्मक रही।

पुतिन की भारत यात्रा के बाद बातचीत का महत्व
ये वार्ता ऐसे समय हुई जब सिर्फ छह दिन पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर आए थे। पुतिन और मोदी की कार में बैठी एक तस्वीर अमेरिकी संसद में चर्चा का विषय बन गई।
अमेरिकी डेमोक्रेट सांसद कामलागर-डोव ने ट्रंप प्रशासन की भारत-नीति की आलोचना करते हुए कहा कि ट्रंप की टैरिफ नीति ने भारत को रूस की ओर धकेला है और पुतिन का ताजा दौरा इसी का प्रमाण है।
मोदी और ट्रंप की ये फोन वार्ता दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम है। चाहे व्यापार हो या रक्षा, तकनीक हो या क्षेत्रीय सुरक्षा—भारत और अमेरिका आने वाले समय में कई क्षेत्रों में मिलकर काम करने वाले हैं।
