लोकसभा में ई-सिगरेट पीने पर संग्राम… Anurag Thakur ने TMC सांसद पर लगाए आरोप, बचाव में उतरीं डोला सेन. अध्यक्ष ओम बिरला ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
New Delhi : BJP सांसद अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसद पर लोकसभा में e-cigarette पीने का आरोप लगाया है. ठाकुर ने प्रश्नकाल के दौरान यह आरोप लगाते हुए अध्यक्ष ओम बिरला से पूछा कि क्या सदन में ई-सिगरेट की अनुमति है.? बिरला के मना करने पर ठाकुर ने कहा कि तृणमूल के एक सांसद पिछले कई दिनों से सदन में ई-सिगरेट पी रहे हैं.
ठाकुर के आरोप, संसद में हंगामा

Anurag Thakur के आरोप के बाद भाजपा सांसदों ने विरोध करते हुए अपनी सीटों से खड़े होकर आपत्ति जताई. कुछ देर तक सदन में हंगामे जैसी स्थिति बनी रही. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी सांसदों से शांत रहने की अपील करते हुए कहा कि संसद की मर्यादा का सम्मान किया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि यदि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में आता है तो नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. अब TMC पर सवाल उठे तो तुरंत टीएमसी सांसद Dola Sen ने खड़े होकर पलटवार कर दिया और संसद में हंगामा होने लगा.
क्या है ई-सिगरेट?

बैटरी से चलने वाला इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
निकोटीन युक्त तरल को गर्म कर भाप में बदलता है
इस्तेमाल करने वाले लोग सांस के जरिए अंदर लेते हैं
धूम्रपान के विकल्प के रूप में लिया जाता है
भारत समेत 37 देशों में ई-सिगरेट प्रतिबंधित है
ई सिगरेट के नुकसान ?

वेपिंग से शरीर में हैवी मेटल्स जाते हैं
वेपिंग, स्मोकिंग से फेफड़ों मे इरिटेशन
खांसी, व्हीजिंग, सांस फूलने जैसी दिक्कतें
वेपिंग से स्मोकिंग की तरह ही फेफड़े डैमेज
देश में पब्लिकली बैन है स्मोकिंग
दरअसल भारत में पब्लिक प्लेस पर Smoking पूरी तरह से बैन है… तो फिर संसद भवन कैसे इससे अछबता रह सकता है. सांसदों से लेकर उनके स्टाफ और किसी भी व्यक्ति के लिए संसद के परिसर में धूम्रपान करना पूरी तरह वर्जित है. 2015 में संसद के अंदर मौजूद Smoking Room बंद किए जाने पर भी काफी विवाद हुआ था, जब कई सांसदों ने तत्कालीन अध्यक्ष से इसका विरोध किया था.
