कथावाचक Indresh Upadhyay की शादी की पहली तस्वीर: दुल्हन शिप्रा की सादगी ने दिल छू लिया !
जयपुर में संपन्न हुई कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय (Indresh Upadhyay) की शादी इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का खास विषय बनी हुई है। हल्दी, मेहंदी और संगीत की रस्मों के बाद अब मंडप से उनकी पहली तस्वीर सामने आ चुकी है, जिसने इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। दुल्हन शिप्रा के पारंपरिक लुक ने सभी का दिल जीत लिया है और लोग इस सादगी भरे जोड़े की खूब प्रशंसा कर रहे हैं।
Indresh Upadhyay के लुक दिखा खास
इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा की जो पहली फोटो सामने आई है, उसमें दोनों बेहद खुश और पारंपरिक अंदाज़ में नजर आ रहे हैं। इंद्रेश हल्के पीच रंग की धोती-कुर्ता और मैचिंग साफा पहने दिखे, जिसमें वे किसी शाही राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे। फोटो में पीछे मेहमानों की भीड़ विवाह समारोह की भव्यता को और बढ़ा रही है।

दुल्हन शिप्रा का सादगी भरा ब्राइडल लुक
दुल्हन शिप्रा ने ट्रेडिशनल भारतीय लुक अपनाया, जो सभी का ध्यान खींचने में सफल रहा। लहंगे की जगह उन्होंने गोल्डन सिल्क की साड़ी और लाल दुपट्टा पहना, जिसने उनके संपूर्ण व्यक्तित्व में एक पवित्र और सौम्य आभा जोड़ दी। बिना किसी आधुनिक ट्रेंड का पीछा किए उन्होंने अपनी पारंपरिक सादगी से सभी का मन मोह लिया।

101 पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच लिए सात फेरे
ये विवाह समारोह हर दृष्टि से भव्य रहा। पूरे वैदिक रीति-रिवाजों के साथ 101 पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच इंद्रेश और शिप्रा ने सात फेरे लिए। परिवार और आमंत्रित अतिथियों ने इस पवित्र क्षण का साक्षी बनकर दोनों को आशीर्वाद दिया।
मेहंदी रस्म में दिखी खास बॉन्डिंग
शादी से एक दिन पहले हुई मेहंदी की रस्म भी खूब चर्चा में रही। इस दौरान दुल्हन शिप्रा ने स्वयं इंद्रेश के हाथों पर मेहंदी लगाई। इस रस्म का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें शिप्रा राजस्थानी लहंगा-चोली में बेहद सुंदर लग रही थीं।
Indresh Upadhyay की शादी में विशिष्ट अतिथि शामिल
इस ग्रैंड वेडिंग में कई नामी व्यक्तित्व शामिल हुए। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कवि कुमार विश्वास, पंजाबी सिंगर बी प्राक, आचार्य पुंडरीक गोस्वामी, और कथावाचक चित्रलेखा जैसे अनेक धर्मगुरु और कलाकार इस शादी के साक्षी बने। धीरेंद्र शास्त्री और कुमार विश्वास का जयपुर एयरपोर्ट से निकलते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

https://shorturl.fm/mUbgQ