‘मिशन 2027’ के लिए Mayawati तैयार… अबकि बार आर या पार. RSS स्टाइल कैंपिंग से DM गठजोड़ तक, अखिलेश पर Focus क्यों? जानिए…
Lucknow : जो मायावती 2017-2022 में गायब-गायब सी लग रही थीं, वो अब 2007 वाली “बहन जी” बनकर लौट आई हैं। और इस बार निशाना सीधा अखिलेश यादव पर है। BJP को तो नंबर-2 पर रखा है, पहले निपटारा सपा का होना है… बहन जी अब 2007 वाली फॉर्म में वापस आ गई हैं। और इस बार उनका असली दुश्मन न BJP है, न कांग्रेस… असली टारगेट है – Akhilesh Yadav और उनका MY फॉर्मूला.
कैसे पता चला कि दीदी सीरियस हैं?

9 अक्टूबर की लखनऊ रैली देखी… लोग रोटी बांधकर आए थे. न खाने का लालच, न बस का इंतजाम, न पैसे. बस एक आवाज – “बहन जी आई हैं तो चलो।” ये वो भीड़ थी जो 15 साल बाद दिखी है… बसपा वालों को लगा – अभी भी मौका है… यूपी की हवा बदलने का.
अब प्लान क्या है?
दीदी ने कांशीराम वाला पुराना फॉर्मूला निकाला है – नाइट कैंपिंग। यूपी के 18 मंडलों में जाएंगी, कार्यकर्ता के घर रुकेंगी, रात को चाय-नाश्ता करते हुए बातें करेंगी। बैठक नहीं, चौपाल लगेगी। गाँव में खबर फैलेगी – “बहन जी हमारे घर आई थीं रात को!” ये RSS स्टाइल का जमीनी काम है, बिना शोर के।
और सबसे बड़ा दांव?

DM = दलित + मुस्लिम… ओवैसी के साथ बात पक्की बताई जा रही है. पश्चिम यूपी में मुस्लिम वोटरों को लुभाने के लिए अलग से मीटिंगें हो रही हैं। 75 जिलों के मुस्लिम लीडर्स को बुलाया, पीली फाइल दी – “देखो, मेरी सरकार ने तुम्हारे लिए क्या-क्या किया।” SP-कांग्रेस सिर्फ वादे करते हैं, हमने काम किया – ये मैसेज जा रहा है.
दलित युवा क्यों खुश हैं?
क्योंकि उनका गुस्सा यादवों पर है। बसपा के लड़के खुलकर बोल रहे हैं – “हमें मारता कौन है? ब्राह्मण थोड़े ना, यादव मारते हैं। अब मौका है हिसाब चुकता करने का।”
अखिलेश के लिए खतरा क्यों?

अगर दलित (22%) + मुस्लिम का एक हिस्सा भी मायावती के साथ आ गया, तो सपा का MY Formula ध्वस्त। वोट कटेगा, सपा तीसरे-चौथे नंबर पर चली जाएगी। BJP चुपचाप मुस्कुराएगी… और मायावती? King Makar तो बनेंगी ही, शायद किंग भी बन जाएं!
आखिरी लाइन में पूरा खेल
Mayawati ने ठान लिया है – “इस बार मैं चुप नहीं रहूंगी… मेरा वोट बैंक कोई और नहीं लूटेगा. चंद्रशेखर आजाद हो या अखिलेश यादव – सबको सबक सिखाऊंगी. 2027 में यूपी में या तो मेरी सरकार, या मेरे बिना किसी की नहीं।”
https://www.khabrilal.digital/yogiraj-in-up-yogi-adityanath-up-crime-akhilesh-yadav-up-police-bulldozer-action-pm-modi-double-engine-sarkar/

https://shorturl.fm/mqv5I