Dharmendra की संपत्ति किसे मिलेगी ?
बॉलीवुड के ही-मैन और करोड़ों दिलों पर राज करने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) अब हमारे बीच नहीं रहे। सोमवार को 89 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। धर्मेंद्र ने अपने 60 साल से ज्यादा के करियर में 300 से अधिक फिल्मों में काम किया और हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय चेहरों में शामिल रहे। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता अपने पीछे लगभग 450–500 करोड़ रुपये की भारी-भरकम संपत्ति छोड़ गए हैं। दो शादियों और छह बच्चों वाले परिवार में अब बड़ा सवाल ये है कि उनकी संपत्ति किसे मिलेगी और कानून क्या कहता है?
इंटर की पढ़ाई छोड़ मायानगरी पहुंचे थे Dharmendra
8 दिसंबर 1935 को जन्मे धर्मेंद्र को इंटरमीडिएट में ही एक्टिंग का जुनून चढ़ गया था। यही जुनून उन्हें पंजाब से मुंबई ले आया। 60 के दशक में उन्होंने ‘दिल भी तेरा, हम भी तेरे’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने एक्शन, रोमांस और कॉमेडी—हर शैली में शानदार काम किया और ‘वीरू’ तथा ‘ही-मैन’ जैसी पहचान बनाई।
दो शादियां, छह बच्चे
धर्मेंद्र की निजी जिंदगी भी खूब चर्चा में रही।
- पहली पत्नीप्रकाश कौर से उन्हें चार बच्चे हुए—
सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता देओल और अजीता देओल। - वर्ष 1980 में उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्रीहेमा मालिनी से शादी की, जिनसे उनकी दो बेटियां हुईं—
ईशा देओल और अहाना देओल।

कितनी है Dharmendra की कुल संपत्ति?
धर्मेंद्र फिल्म फीस, प्रोडक्शन हाउस, रियल एस्टेट, ब्रांड एंडोर्समेंट और उनकी रेस्टोरेंट चेन ‘गरम-धरम’ के जरिए करोड़ों कमाते थे। रिपोर्ट्स में उनकी कुल नेट वर्थ 450 से 500 करोड़ रुपये बताई जाती है।
Dharmendra का 120 करोड़ का खंडाला फार्महाउस
धर्मेंद्र की सबसे चर्चित प्रॉपर्टी उनका खंडाला फार्महाउस है, जो लगभग 100 एकड़ में फैला है। इसकी अनुमानित कीमत 120 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उनके पास मुंबई और पंजाब में कई घर तथा लग्जरी कार कलेक्शन भी है, जिसमें मर्सिडीज-बेंज और रेंज रोवर जैसी महंगी कारें शामिल हैं।
अब संपत्ति में किसे मिलेगा कितना हिस्सा?
धर्मेंद्र के निधन के बाद सबसे बड़ा सवाल ये है कि इतनी बड़ी संपत्ति में कौन कितना हिस्सा पाएगा?
कानून क्या कहता है?
कानून के अनुसार:
✔ दोनों शादियों से हुए सभी छह बच्चे, धर्मेंद्र की संपत्ति में बराबर हिस्सेदार होंगे।
✔ चाहे बच्चे पहली पत्नी से हों या दूसरी पत्नी से, सबका हक बराबर है।
✔ ऐसे मामलों में दूसरी शादी भले ही वैध न मानी जाए, लेकिन बच्चे वैध होते हैं, इसलिए उन्हें बराबर का अधिकार मिलता है।
क्या हेमा मालिनी को भी मिलेगा हिस्सा?
कानून के अनुसार—
- बिना तलाक के दूसरी शादी मान्य नहीं होती, इसलिए दूसरी पत्नी को स्वतः संपत्ति में हिस्सा नहीं मिलता।
- लेकिनअगर वसीयत में नाम हो या परिवार की आपसी सहमति हो, तो दूसरी पत्नी को भी हिस्सा मिल सकता है।
चूंकि धर्मेंद्र और दोनों परिवारों के बीच कोई कानूनी विवाद नहीं था, संभावना है कि आपसी सहमति से हेमा मालिनी को भी हिस्सा मिल सकता है।
कानून के मुताबिक उनकी सारी संपत्ति—चाहे खंडाला फार्महाउस हो या व्यवसायिक निवेश—सभी बच्चों में बराबर बांटी जाएगी। आपसी सहमति होने पर दोनों पत्नियों को भी हिस्सा मिल सकता है।
Washington Sundar को No. 8 पर क्यों भेजा..? Ravi Shastri ने Gautam Gambhir को सुनाई खरी-खरी !

https://shorturl.fm/piBvH
https://shorturl.fm/yqB3M