Delhi Blast पर बोले Amit Shah: दोषियों को पाताल से भी ढूंढकर सख्त सजा दिलाई जाएगी
Delhi Blast Case Update
हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित उत्तरी क्षेत्रीय परिषद (NRC) की 32वीं बैठक में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह(Amit Shah) ने हाल ही में दिल्ली में हुए कार बम विस्फोट (Delhi Blast) और जम्मू-कश्मीर के नौगाम पुलिस स्टेशन धमाके को लेकर बड़ा बयान दिया। बैठक की शुरुआत दोनों घटनाओं में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देकर हुई, जहां सभी ने दो मिनट का मौन रखकर शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
Delhi Blast के दोषियों पर होगा सख्त एक्शन
अमित शाह ने स्पष्ट कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि “दिल्ली बम विस्फोट के दोषियों को पाताल से भी ढूंढकर सबसे सख्त सजा दिलाई जाएगी।”
उन्होंने दोहराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत “आतंकवाद का पूर्ण अंत” करने के लक्ष्य पर काम कर रहा है और यही सभी राज्यों की साझा प्रतिबद्धता है।
क्षेत्रीय परिषदों की अहम भूमिका और मोदी सरकार का विजन
बैठक के दौरान शाह ने बताया कि राज्यों के बीच संवाद, सहयोग और समन्वय बढ़ाने में क्षेत्रीय परिषदों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के विजन—
“सशक्त राज्य ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण करते हैं”
—का उल्लेख करते हुए कहा कि इसी सोच के साथ केंद्र सरकार लगातार आगे बढ़ रही है।
- 2004–14 की तुलना में 2014–25 के बीच परिषद बैठकों में 2.5 गुना वृद्धि
- अब तक 1600 मुद्दों पर चर्चा
- इनमें से 81.43% (1303) मुद्दे सफलतापूर्वक हल
- राज्यों के बीच बेहतर समन्वय और नीति क्रियान्वयन में तेजी

महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा: सर्वोच्च प्राथमिकता
अमित शाह ने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को केंद्र सरकार की शीर्ष प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि:
- फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट (FTSC) की संख्या बढ़ाना बेहद जरूरी
- अपराध से जुड़े मामलों में तेजी से न्याय सुनिश्चित किया जाएगा
इसके साथ ही, उन्होंने सहकारिता, कृषि और मत्स्य पालन के क्षेत्र में हो रही प्रगति का भी उल्लेख किया—जहां नए रोजगार पैदा हो रहे हैं और गरीबी में लगातार कमी आ रही है।
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी—समर्पण नहीं
अपने संबोधन के अंत में अमित शाह ने एक बार फिर दोहराया कि आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष पूरी शक्ति के साथ जारी रहेगा। अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और देश की सुरक्षा से जुड़े हर मुद्दे पर केंद्र सरकार अत्यंत गंभीर है।
दिल्ली और नौगाम धमाकों के दोषियों को पकड़ने की कवायद तेज हो चुकी है, और सरकार का संदेश साफ है—अब आतंकवाद पर कोई ढिलाई नहीं।

https://shorturl.fm/dJAOv
https://shorturl.fm/2Jl4G
https://shorturl.fm/j0jkW
https://shorturl.fm/wpGyF
https://shorturl.fm/RT7jC
https://shorturl.fm/OORMr