Delhi Blast: लाल किले के पास हुए धमाके को केंद्र सरकार ने बताया आतंकी हमला, सख्त जांच के निर्देश
Delhi Blast News: दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार को हुए कार विस्फोट को केंद्र सरकार ने आतंकी घटना (Terrorist Incident) करार दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस घटना को देश के खिलाफ एक जघन्य साजिश बताया गया।
Delhi Blast में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि
बैठक के दौरान मंत्रिमंडल ने हमले में मारे गए निर्दोष लोगों (Innocent Victims) के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। कैबिनेट ने पीड़ितों (Victims) और घायलों (Injured) के परिवारों के प्रति संवेदना जताई तथा तेज और निष्पक्ष जांच (Fast and Fair Investigation) के आदेश जारी किए।


‘Delhi Blast मानवता के खिलाफ अपराध’
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कैबिनेट की ओर से प्रस्ताव पढ़ते हुए कहा कि 10 नवंबर को देशविरोधी ताकतों ने लाल किले के पास एक कार विस्फोट (Car Blast) कर आतंकी घटना (Terror Attack) को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि ये कृत्य न केवल कायराना बल्कि मानवता के खिलाफ अपराध (Crime Against Humanity) है।
‘Delhi Blast है कायराना और घृणित कृत्य’
कैबिनेट ने इस हमले को “कायराना और घृणित कृत्य (Cowardly and Heinous Act)” बताते हुए आतंकवाद के सभी रूपों की कड़ी निंदा की। प्रस्ताव में मेडिकल टीम (Medical Teams) और सुरक्षा बलों (Security Forces) की त्वरित कार्रवाई की भी सराहना की गई, जिन्होंने घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

‘पेशेवर ढंग से आगे बढ़ेगी जांच’
सरकार ने कहा कि वो जांच को पेशेवर ढंग (Professional Manner) से आगे बढ़ाएगी और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। कैबिनेट ने ये भी कहा कि भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) और नागरिकों की सुरक्षा (Citizen Safety) सर्वोच्च प्राथमिकता है।
घटना में अब तक 12 लोगों की मौत (12 Deaths) की पुष्टि हुई है जबकि 20 से अधिक घायल (20+ Injured) बताए जा रहे हैं। सरकार ने इस कठिन समय में विश्व के कई देशों से मिले समर्थन के लिए आभार जताया और कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगा।
