Delhi Blast Case की जांच, Pakistan जाकर रुकेगी ?
Delhi Blast Case Update
दिल्ली में हुए हालिया ब्लास्ट (Delhi Blast) ने देश की सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। लगातार आगे बढ़ रही जांच में अब ये आशंका गहराती जा रही है कि इस धमाके के पीछे पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) का हाथ हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, भारत में जैश की महिला विंग की प्रमुख डॉ. शाहीन शाहिद इस साजिश की मुख्य किरदार बताई जा रही हैं, जिनका सीधा संबंध पाकिस्तान से है।
Delhi Blast, डॉ. शाहीन और Pakistan का कनेक्शन
जांच एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉ. शाहीन का सीधा संपर्क मसूद अजहर की बहन सादिया अजहर से था, जो पाकिस्तान में “जमात-उल-मोमिनात” नामक महिला विंग को संचालित करती है। बताया जा रहा है कि ये वही नेटवर्क है जो भारत में महिला छात्रों को गुप्त रूप से ब्रेनवॉश कर आतंकी गतिविधियों में शामिल करने की कोशिश कर रहा था।
डॉ. शाहीन को भारत में महिलाओं की भर्ती और उन्हें आतंकी मिशन के लिए तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई थी।

पुलवामा से फरीदाबाद तक फैली साजिश
सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि इस धमाके की साजिश पुलवामा और पाकिस्तान में रची गई थी, लेकिन इसके लिए आधार भारत के फरीदाबाद मॉड्यूल ने तैयार किया।
फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी को इस नेटवर्क का केंद्र बताया जा रहा है, जहाँ बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री (करीब 2900 किलो) बरामद हुई है। जांच में सामने आया है कि यहाँ एक “टेरर लैब” के रूप में केमिकल्स और बारूद तैयार किया जा रहा था।

VBIED प्लान और लाल किले का धमाका
खुफिया सूत्रों का दावा है कि ये हमला एक बड़ी साजिश का हिस्सा था। आतंकी डॉ. उमर, जो VBIED (Vehicle-Borne Improvised Explosive Device) का एक्सपर्ट था, कार में लगे बम को किसी अन्य बड़े टारगेट पर इस्तेमाल करने वाला था। लेकिन जल्दबाजी में धमाका दिल्ली के लाल किले क्षेत्र में हो गया।
आतंकी नेटवर्क के 6 किरदार
जांच में अब तक 6 प्रमुख चेहरों का नाम सामने आया है, जिनकी भूमिका अलग-अलग रही है—
- डॉ. अदील अहमद – जैश के समर्थन में प्रचार करने और पोस्टर लगाने के आरोप में गिरफ्तार।
- डॉ. मुजम्मिल शकील – अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ा प्रोफेसर, जिसने बारूद का जखीरा तैयार किया।
- डॉ. शाहीन शाहिद – भारत में जैश की महिला विंग की प्रमुख, मसूद अजहर के परिवार से सीधा संबंध।
- डॉ. उमर – VBIED एक्सपर्ट, जो धमाके में मारा गया।
- मोहिउद्दीन सैयद (हैदराबाद) – ATS द्वारा अहमदाबाद से गिरफ्तार, पूछताछ में अहम जानकारी दी।
- डॉ. परवेज अंसारी – संदिग्ध भूमिका में, जिसके घरों पर सहारनपुर से लखनऊ तक छापे मारे गए।
पाकिस्तान में हलचल और NOTAM अलर्ट
दिल्ली धमाके के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना के बाद वहां NOTAM (No Fly Zone Alert) जारी किया गया। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को डर है कि भारत इस आतंकी हमले का कड़ा जवाब दे सकता है।
Delhi Blast: जांच में खुलासा, दिल्ली में फिदायीन हमला नहीं, संदिग्ध ने हड़बड़ी में किया धमाका !
