DGP takes strict action on viral video : Haryana की जेलों में बंद Prisoners को लेकर एक बार फिर से सवाल खड़े हो गए हैं। जेल में बंद एक आरोपी का वीडियो Social Media पर वायरल होने के बाद हरियाणा के DGP OP Singh ने अधिकारियों से जवाब तलब किया है। जेल में बंद आरोपी का वीडियो वायरल होने के बाद डीजीपी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जेल के भीतर से इस प्रकार की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

DGP Singh अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि उन्हें एक WhatsApp Video प्राप्त हुआ, जिसमें जेल में बंद एक आरोपी हथकड़ी लगाए Haryana Day की बधाई देता दिखाई दे रहा था। उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि जो व्यक्ति अपराध के कारण जेल में बंद है, वही सोशल मीडिया पर दिखावा कर रहा है। डीजीपी ने ट्वीट के माध्यम से डीजी जेल, जिले के एसपी और जेल अधीक्षक से तत्काल रिपोर्ट तलब की है।
जांच में पता चला है कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर अपनी छवि बनाए रखने के लिए एक माइक्रो-इन्फ्लुएंसर को पांच हजार रुपये प्रतिमाह पर रखा हुआ है, जो उसकी तस्वीरें और वीडियो मॉर्फ करके पोस्ट करता है। इस खुलासे पर डीजीपी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि “अब इसकी दुकान बंद की जाए” और अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे अपराधियों का असली चेहरा जनता के सामने लाया जाए।

डीजीपी सिंह ने सभी जिलों के एसपी, डीसीपी और सीपी को निर्देश दिए हैं कि वे जेलों में ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करें और अपराधियों को कानून के दायरे में लाकर अनुशासन बहाल करें। उन्होंने कहा, “राज्य में कानून का राज सर्वोपरि है। जो अपराधी सुधार का रास्ता चुनना चाहते हैं, उन्हें मौका दिया जाएगा, लेकिन जो अपराध को महिमा मंडित करेंगे, उन्हें कठोर परिणाम भुगतने होंगे।”

https://shorturl.fm/fWTAn
https://shorturl.fm/CZkhs