ICC Cricket World Cup post on X
World Champion बेटियों पर धनवर्षा
अभी कुछ रोज पहले भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया था। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार वनडे वर्ल्ड कप 2025 (World Champion Team India) अपने नाम किया था। इस जीत के साथ न केवल टीम ने देश का गौरव बढ़ाया है, बल्कि खिलाड़ियों पर इनामों की बारिश भी शुरू हो गई थी, और ये बारिश जारी है चलिए जानते हैं कि अबतक महिला खिलाड़ियों को इनाम के तौर बड़े स्तर पर किसने, कितनी राशि दी है…

BCCI की World Champion बेटियों को 51 करोड़ की सौगात
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने महिला टीम के लिए 51 करोड़ रुपये की प्राइज मनी की घोषणा की थी। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि 1983 में कपिल देव की टीम ने जिस तरह भारतीय क्रिकेट को नई दिशा दी थी, उसी तरह अब हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम ने महिला क्रिकेट को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा,
“हरमनप्रीत और उनकी टीम ने सिर्फ ट्रॉफी नहीं जीती, बल्कि पूरे देश का दिल जीत लिया है।”

देवजीत सैकिया ने साथ ही आईसीसी चेयरमैन जय शाह का आभार व्यक्त किया था और कहा था कि उनके नेतृत्व में महिला क्रिकेट में ऐतिहासिक बदलाव आए हैं। समान वेतन नीति, बढ़ी हुई प्राइज मनी और संरचनात्मक सुधारों से महिला क्रिकेट को नया जीवन मिला है।
आईसीसी की ओर से 40 करोड़ रुपये का इनाम
आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने भारत को खिताब जीतने पर 4.48 मिलियन डॉलर (लगभग 40 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी दी थी। ये अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि थी जो किसी महिला क्रिकेट विश्व कप में दी गई है।
आईसीसी ने महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए कुल 13.88 मिलियन डॉलर (लगभग 123 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि रखी थी, जो 2022 के संस्करण से लगभग तीन गुना अधिक है।


हरमनप्रीत कौर का प्रेरणादायक संदेश
फाइनल के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वे वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ सोती नजर आईं। उनकी जर्सी पर लिखा था –
“Cricket Everyone’s Game”
(क्रिकेट सबका खेल है)

ये संदेश इस धारणा को तोड़ता है कि क्रिकेट केवल “जेंटलमैन गेम” है। हरमन ने अपने अंदाज़ में ये साबित किया कि अब क्रिकेट सिर्फ पुरुषों का नहीं, बल्कि हर उस खिलाड़ी का खेल है जो जुनून और मेहनत से मैदान में उतरता है।
World Champion खिलाड़ियों का जश्न और देश का गर्व
फाइनल जीत के बाद खिलाड़ियों ने रातभर जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स और अन्य खिलाड़ियों की ट्रॉफी के साथ तस्वीरें वायरल हो गईं। इन तस्वीरों में खुशी, गर्व और उस मेहनत की झलक दिखती है, जिसने भारत को विश्व चैंपियन बनाया।
ये जीत भारतीय महिला क्रिकेट के लिए नया अध्याय है — जहां प्रेरणा, सम्मान और अवसर एक साथ चमक रहे हैं। आने वाले वर्षों में येजीत अगली पीढ़ी की बेटियों को बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने की प्रेरणा देगी।
