 
                  Bihar: Mokama में दुलार चंद यादव की गोली मारकर हत्या
Mokama News
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से ठीक पहले मोकामा (Mokama) में हिंसा की बड़ी वारदात सामने आई है। जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलार चंद यादव(Dular Chand Yadav) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि वारदात में एनडीए प्रत्याशी अनंत सिंह (Anant Singh) के समर्थकों का नाम सामने आ रहा है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, वहीं पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
🔹 Mokama में कैसे हुई वारदात?
गुरुवार को जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी का चुनावी काफिला मोकामा इलाके से गुजर रहा था। चश्मदीदों के अनुसार, काफिले के आगे अनंत सिंह की गाड़ियाँ चल रही थीं। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और अनंत सिंह के समर्थक वाहनों से उतरकर हमला करने लगे।

बताया जा रहा है कि पहले लाठी-डंडों से हमला किया गया, इसके बाद अचानक गोली चली, जो दुलार चंद्र यादव को लगी। गंभीर रूप से घायल दुलार चंद्र को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
🔹 इलाके में तनाव और विरोध
वारदात के बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया। जन सुराज पार्टी के समर्थकों ने हत्या के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा।
ASP राकेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को काबू में लिया। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
🔹 जन सुराज पार्टी का आरोप
जन सुराज समर्थकों का कहना है कि उनका काफिला शांतिपूर्ण तरीके से गुजर रहा था। बिना किसी उकसावे के अनंत सिंह के समर्थकों ने हमला किया।
एक कार्यकर्ता ने कहा –
“ये सिर्फ हत्या नहीं, बल्कि लोकतंत्र पर हमला है। हम मांग करते हैं कि इस घटना की हाई-लेवल जांच हो और दोषियों को सख्त सज़ा मिले।”
🔹 चुनावी माहौल में बढ़ा तनाव
ये घटना उस वक्त हुई है जब बिहार में पहले चरण के मतदान से पहले सभी दलों के बीच जुबानी जंग तेज है।
प्रशांत किशोर (PK) लगातार राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश-बीजेपी सरकार और आरजेडी पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने कहा था कि –
“बिहार में असली लड़ाई जन सुराज और एनडीए के बीच है। महागठबंधन की राजनीति अब लूट की लड़ाई में बदल चुकी है।”
🔹 पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
पुलिस ने बताया कि घटना की पूरी जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है और इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।
अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाए

 
         
         
        