Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी प्रण’, 20 दिन में कानून और 20 महीने में सरकारी नौकरी का वादा
Bihar Election 2025 News
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election 2025) को लेकर महागठबंधन ने अपना बहुप्रतीक्षित घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र का नाम रखा गया है — ‘बिहार का तेजस्वी प्रण’। इसमें रोजगार, कानून-व्यवस्था, महिला सशक्तिकरण और किसानों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है।

घोषणा पत्र जारी करने के मौके पर महागठबंधन के प्रमुख नेता तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, पवन खेड़ा, दीपांकर भट्टाचार्य और अखिलेश सिंह मंच पर मौजूद रहे। इस दौरान मंच पर तेजस्वी यादव की बड़ी तस्वीर के साथ राहुल गांधी और अन्य गठबंधन नेताओं की तस्वीरें भी प्रदर्शित की गईं।
🔹 ‘तेजस्वी प्रण’ की मुख्य बातें
घोषणा पत्र में कहा गया है कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो राज्य के हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के लिए 20 दिनों के भीतर अधिनियम लाया जाएगा। इसके अलावा, जीविका दीदियों को स्थायी कर्मचारी का दर्जा देकर 30,000 रुपये मासिक वेतन देने का वादा किया गया है।
🔹 महागठबंधन के प्रमुख वादे
1. रोजगार और सेवा से जुड़ी घोषणाएं
• 20 दिनों में सरकारी नौकरी अधिनियम लागू।
• प्रतियोगिता परीक्षाओं के फॉर्म और शुल्क खत्म किए जाएंगे।
• शिक्षकों व स्वास्थ्यकर्मियों को गृह जिला के 70 किमी दायरे में तैनाती।
• आशा कार्यकर्ताओं को संविदा कर्मी का दर्जा व ₹10,000 मासिक मानदेय।
• विद्यालय रसोईया और ममता कार्यकर्ताओं को ₹6,000 मासिक मानदेय।
• सफाईकर्मियों को ₹12,000 न्यूनतम वेतन और स्थायीकरण की व्यवस्था।

2. महिलाओं और सामाजिक सुरक्षा से जुड़े प्रावधान
• ‘माई-बहन मान योजना’ के तहत महिलाओं को ₹2,500 प्रतिमाह सहायता।
• सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत विधवा व वृद्धजनों को ₹1,500 मासिक पेंशन।
• दिव्यांग पेंशन ₹3,000 प्रतिमाह की जाएगी।
• सभी अनुमंडलों में महिला कॉलेज की स्थापना।
• महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा सुविधा, जिसके लिए 2000 नई बिजली बसें खरीदी जाएंगी।
3. किसानों और मजदूरों के लिए
• सभी फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद की गारंटी।
• मनरेगा मजदूरी ₹255 से बढ़ाकर ₹300 प्रतिदिन।
• पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी।

4. स्वास्थ्य और कल्याण योजनाएं
• हर नागरिक को 25 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा।
• अधिवक्ताओं, चिकित्सकों और पत्रकारों के संरक्षण के लिए विशेष विधेयक लाने की घोषणा।
5. आरक्षण और सामाजिक न्याय
• आरक्षण की 50% सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव।
• अति पिछड़ा वर्ग के लिए पंचायतों व निकायों में आरक्षण 20% से बढ़ाकर 30% किया जाएगा।
• अल्पसंख्यकों के संवैधानिक अधिकारों की सुरक्षा और वक्फ संपत्तियों के पारदर्शी प्रबंधन की गारंटी।

6. ऊर्जा और कानून व्यवस्था
• प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली।
• अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने का वादा।
Bihar Election 2025: ‘हमें केवल सरकार नहीं, बिहार बनाना है’ — तेजस्वी यादव
घोषणापत्र जारी करने के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा,
“हमारा लक्ष्य सिर्फ सरकार बनाना नहीं है, बल्कि बिहार को बनाना है। ‘तेजस्वी प्रण’ बिहार की नई दिशा और विकास का रोडमैप है।”
वहीं वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा,
“हम अगले 30-35 साल बिहार की जनता के बीच रहकर सेवा करेंगे। जो वादे किए हैं, हर संकल्प को पूरा करेंगे।”
🔹 सीटों का बंटवारा
महागठबंधन के तहत आरजेडी 143 सीटों, कांग्रेस 61, वीआईपी 15, वाम दल 33 और भारतीय समावेशी पार्टी 1 सीट पर चुनाव लड़ रही है।
CM Yogi ने जनसभा में अचानक बदल दिया जगह का नाम,Mustafabad नहीं अब Kabirdham कहिए




https://shorturl.fm/Jfn4Y