एस.एस. राजामौली लेकर आ रहे हैं Baahubali The Epic
Baahubali The Epic Update
भारतीय सिनेमा के इतिहास में नई ऊंचाइयां छू चुकी एस.एस. राजामौली की ‘बाहुबली’ एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर राज करने को तैयार है। इस बार निर्देशक अपनी दोनों ब्लॉकबस्टर फिल्मों — ‘Baahubali: The Beginning’ और ‘Baahubali: The Conclusion’ को जोड़कर एक नई फिल्म के रूप में ला रहे हैं, जिसका नाम है Baahubali The Epic । ये फिल्म 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
🔹 एडवांस बुकिंग में दिखा जबरदस्त क्रेज
‘बाहुबली- द एपिक’ के लिए एडवांस बुकिंग शुरू होते ही दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा है। हैदराबाद में हिंदी और तेलुगू दोनों वर्ज़न के शोज खुलते ही हाउसफुल होने लगे हैं। रविवार सुबह से ही कई सिंगल स्क्रीन थिएटर्स के सभी शो सोल्ड आउट हो चुके हैं, जबकि मल्टीप्लेक्स में भी 60 से 70 प्रतिशत बुकिंग पूरी हो चुकी है।
बेंगलुरु में जैसे ही शो ओपन हुए, वहां भी कई थिएटर्स में टिकटें तुरंत खत्म हो गईं। अब दर्शकों की निगाहें दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे बड़े शहरों पर टिकी हैं, जहां अभी बुकिंग खुलनी बाकी है। फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि रिलीज के नजदीक आते-आते यहां भी टिकटों के लिए जबरदस्त होड़ देखने को मिलेगी।
🔹 ‘बाहुबली’ का जादू अब भी बरकरार
2015 में रिलीज हुई ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ ने भारतीय सिनेमा की परिभाषा बदल दी थी, और जब 2017 में इसका सीक्वल ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ आया, तो इसने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। थिएटर्स में 24 घंटे शोज चलते थे, और फिल्म आज भी भारत की टॉप 3 ग्रॉसिंग फिल्मों में गिनी जाती है।

अब, ‘बाहुबली – द एपिक’ के रूप में राजामौली दर्शकों को फिर से उस जादुई दुनिया में ले जाने वाले हैं, जिसने भारतीय सिनेमा को विश्वस्तर पर पहचान दिलाई। इस फिल्म में दर्शक एक बार फिर से प्रभास और राणा दग्गुबाती की जबरदस्त टक्कर देख पाएंगे।
🔹 Baahubali The Epic बनाएगी नया रिकॉर्ड?
री-रिलीज़ फिल्मों के इतिहास पर नजर डालें तो 2016 की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ ने इस साल दोबारा रिलीज पर 41 करोड़ रुपये की कमाई कर नया रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि अगर ‘बाहुबली- द एपिक’ का क्रेज ऐसे ही जारी रहा, तो ये फिल्म री-रिलीज पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन सकती है।
🔹 नॉस्टैल्जिया और इमोशन का मेल
‘बाहुबली’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक भावना (emotion) है। इसकी विजुअल ग्रैंडनेस, शानदार एक्शन और इमोशनल कहानी ने इसे एक कल्ट क्लासिक का दर्जा दिलाया है। दर्शकों के मन में अब भी ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’ वाला सस्पेंस और उससे जुड़ी यादें ताजा हैं। यही नॉस्टैल्जिया फिर से थिएटर्स की ओर भीड़ खींच सकता है।
‘बाहुबली – द एपिक’ न केवल भारतीय सिनेमा की गौरवगाथा का जश्न है, बल्कि ये दर्शकों के लिए यादों की एक भव्य यात्रा भी है। शुरुआती रिस्पॉन्स देखकर लगता है कि ये फिल्म फिर से बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लाने वाली है। अगर सब कुछ ऐसे ही चलता रहा, तो राजामौली एक बार फिर इतिहास रचने वाले हैं।
क्या आप ‘बाहुबली – द एपिक’ दोबारा थिएटर में देखने के लिए तैयार हैं? 🎬🔥
