Rohit Sharma के भावुक संदेश ने फैंस को हिला दिया !
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की तीन मैचों की वनडे सीरीज़ समाप्त हो चुकी है। ये सीरीज़ भले ही भारत के लिए जीत के लिहाज़ से उम्मीदों पर पूरी तरह खरी नहीं उतरी, लेकिन भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारों—रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने सिडनी वन-डे में अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया।

Rohit Sharma बने प्लेयर ऑफ द सीरीज़
पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने सीरीज़ में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए एक अर्धशतक और एक नाबाद शतक जड़ा। उनके दमदार प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज़ चुना गया। खास बात ये रही कि सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे में रोहित ने नाबाद शतक लगाकर भारत को 9 विकेट से शानदार जीत दिलाई।
सिडनी से भावुक विदाई
तीसरे वनडे के बाद रोहित शर्मा ने अपने एक्स (X) अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा,
“आखिरी बार सिडनी को अलविदा।”
ये पोस्ट उनके फैंस के लिए भावुक पल लेकर आया, क्योंकि सिडनी मैदान पर रोहित ने कई यादगार पारियां खेली हैं। इस बार भी उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से क्रिकेट प्रेमियों को एक और अविस्मरणीय पल दिया।
इंटरनेशनल क्रिकेट में Rohit Sharma के 50 शतक पूरे
इस सीरीज़ के दौरान रोहित शर्मा ने एक और ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 50 शतक पूरे कर लिए।
- टेस्ट क्रिकेट: 12 शतक
- वनडे क्रिकेट: 33 शतक
- टी20 अंतरराष्ट्रीय: 5 शतक
इन उपलब्धियों के साथ रोहित अब उन चुनिंदा बल्लेबाज़ों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में लगातार सफलता हासिल की है।
ऑस्ट्रेलियाई धरती पर रोहित का जलवा
ऑस्ट्रेलिया में विदेशी बल्लेबाज़ों की बात करें, तो वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा शीर्ष पर हैं।
1️⃣ रोहित शर्मा – 6 शतक (33 पारियां)
2️⃣ विराट कोहली – 5 शतक (32 पारियां)
3️⃣ कुमार संगकारा – 5 शतक (49 पारियां)
ये आंकड़ा बताता है कि रोहित का ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है।
विराट-रोहित की जोड़ी और मिशन वर्ल्ड कप 2027
भले ही टीम इंडिया सीरीज़ 1-2 से हार गई, लेकिन विराट और रोहित के आखिरी मैच में प्रदर्शन को देखकर भारतीय प्रशंसकों की उम्मीदें फिर से जग गई हैं। आने वाले सालों में होने वाले वर्ल्ड कप 2027 के लिए ये संकेत बेहद सकारात्मक हैं।

रोहित शर्मा का ये दौरा सिर्फ एक सीरीज़ नहीं, बल्कि उनके क्रिकेट करियर में एक यादगार अध्याय साबित हुआ। 50 शतकों का मील का पत्थर, सिडनी में नाबाद शतक और एक भावुक विदाई—इन सबने मिलकर इस सीरीज़ को रोहित के प्रशंसकों के लिए खास बना दिया। अब फैंस की निगाहें उनके अगले कदम और आने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियों पर टिकी होंगी।
Rohit-Virat बोले पता नहीं, दोबारा ऑस्ट्रेलिया आ पाएंगे या…क्या ODI से लेने वाले हैं संन्यास?


https://shorturl.fm/mbf2n
https://shorturl.fm/gXKvG