चढूनी ‘थप्पड़ कांड’ के बाद भाकियू की पहली राज्यस्तरीय बैठक… किसानों का अल्टीमेटम खत्म, जाट धर्मशाला में लेंगे फैसला. DFSC राकेश आर्य पर कोई कार्रवाई नहीं
Kurukshetra : हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में DFSC Rakesh Arya पर ‘थप्पड़ कांड’ के बाद भारतीय किसान यूनियन (BKU) और सरकार के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. मामले को बढ़ता देख भाकियू चढूनी की पहली राज्यस्तरीय बैठक जाट धर्मशाला में होगी… 25 अक्टूबर को समाप्त अल्टीमेटम के बाद किसान DFSC पर भ्रष्टाचार व धान खरीद-उठान न करने के आरोपों पर कार्रवाई न होने से नाराज हैं. बैठक में इस पर फैसला लेंगे, साथ ही अन्य मांगों पर चर्चा होगी.
लघु सचिवालय पर थप्पड़ और FIR

15 अक्टूबर 2025 को कुरुक्षेत्र लघु सचिवालय पर भाकियू अध्यक्ष Gurnam Singh Chaduni ने DFSC Rakesh Arya को थप्पड़ मारा था… चढूनी ने अफसर पर धान खरीद में देरी और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए थप्पड़ जड़ दिया था. जिसके चुरंत बाद पुलिस ने चढूनी और उनके साथियों के खिलाफ FIR दर्ज की थी. वहीं किसानों ने भी सरकार को DFSC पर एक्शन लेने के लिए 25 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम दिया था.
थप्पड़ के बाद एजेंसी कर्मियों का धरना
घटना के बाद Chaduni की गिरफ्तारी न होने पर खरीद एजेंसी के कर्मचारियों ने काम ठप कर धरना शुरू कर दिया… लेकिन जैसे-तैसे DC विश्राम कुमार मीणा ने उन्हे मनाया और आश्वासन देकर काम पर लौटाया. लेकिन DFSC पर कार्रवाई न होने से किसान अब भी नाराज हैं. BKU ने कहा कि अल्टीमेटम के बाद प्रशासन की चुप्पी पर गलत है. हम इस पर बैठक में चर्चा करके आगामी कदम सुनिश्चिक करेंगे. BKU की मांग है कि जल्द से जल्द DFSC पर सख्त कार्रवाई हो और सरकार धान खरीद में पारदर्शिता लेकर आए. अगर ऐसा नहीं होता तो राज्यस्तरीय बैठक में आगे की रणनीति बनाएंगे.
थप्पड़ कांड से फिर बढ़ा तनाव

आपको बता दें भाकियू ने DFSC Rakesh Arya पर भ्रष्टाचार व धान उठान न करने के आरोप लगाए थे… और थप्पड़ कांड के बाद किसान आंदोलन और तेज हो गया है. किसान नेता बोले, “अल्टीमेटम खत्म, अब आंदोलन का रूप तय होगा”. Chaduni पहले भी हाईवे ब्लॉकेज जैसे प्रदर्शनों से चर्चा में रह चुके हैं. 2023 में सूरजमुखी MSP पर गिरफ्तारी हुई थी. सरकार ने MSP व मामलों को वापस लेने का वादा किया लेकिन अब हाल ही में हुए थप्पड़ कांड ने फिर से तनाव बढ़ा दिया है.

https://shorturl.fm/FsRYZ