केरल में हेलीपैड पर फंसा राष्ट्रपति मुर्मू का हेलिकॉप्टर… सबरीमाला दर्शन से पहले धक्का मारकर निकाला. राष्ट्रपति सुरक्षित, वीडियो वायरल.
Kerala : 22 अक्टूबर 2025, बुधवार को केरल के पथानामथिट्टा जिले के प्रामदम स्थित Rajiv Gandhi Indoor Stadium के हेलीपैड पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हेलिकॉप्टर के पहिए धंस गए… भारतीय वायुसेना का MI-17 Helicopter यहां उतरते ही झुक गया… मौके पर मौजूद पुलिस और अग्निशमन कर्मियों ने मिलकर इसे धकेलकर गड्ढे से बाहर निकाला. President सुरक्षित रहीं और सड़क मार्ग से पंबा रवाना हुईं.
जल्दबाजी में बना हेलीपैड

अधिकारियों ने बताया कि Helipad मंगलवार रात ही तैयार किया गया था क्योंकि खराब मौसम के कारण मूल लैंडिंग साइट निलक्कल से प्रामदम शिफ्ट कर दिया गया… कंक्रीट सेट न होने की वजह से वो Helicopter का भार सहन नहीं कर पाया जिसकी वजह से गड्ढे बन गए. यह मामूली सुरक्षा चूक बताई जा रही है लेकिन इससे President की यात्रा में कोई देरी नहीं हुई. वीडियो में पुलिसकर्मी हेलिकॉप्टर को धकेलते दिख रहे हैं.
पहली महिला राष्ट्रपति के सबरीमाला मंदिर में दर्शन

President Murmu ने पंबा से विशेष वाहन द्वारा Sabrimala पहुंचकर भगवान अय्यप्पा के दर्शन किए… यह थुलम मास पूजा का समापन था. वे मंदिर दर्शन करने वाली पहली महिला राष्ट्रपति हैं. 1970 के दशक में पूर्व राष्ट्रपति वीवी गिरी ने दौरा किया था.
KR नारायणन प्रतिमा अनावरण
23 अक्टूबर को President Murmu राजभवन में पूर्व राष्ट्रपति केआर नारायणन की प्रतिमा का अनावरण करेंगी… उसके बाद वर्कला के शिवगिरी मठ में श्री नारायण गुरु की महासमाधि शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगी. Kottayam के पाला में सेंट थॉमस कॉलेज के प्लेटिनम जुबली समारोह में भी शामिल होंगी.
सेंट टेरेसा कॉलेज शताब्दी समारोह से विदाई

President Murmu का केरल दौरा 24 अक्टूबर को एर्नाकुलम के St. Teresa College के शताब्दी समारोह में भाग लेकर समाप्त होगा… मंगलवार शाम राष्ट्रपति Trivandrum पहुंचीं थीं जहां राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और CM पिनाराई विजयन ने उनका स्वागत किया. इसके अलावा BJP प्रतिनिधिमंडल ने सबरीमाला गोल्ड चोरी मामले पर भी चर्चा की.
