भोजपुरी स्टार Khesari Lal Yadav की राजनीति में धमाकेदार एंट्री
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने गुरुवार को औपचारिक रूप से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दामन थाम लिया। उन्होंने अपनी पत्नी चंदा देवी के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उन्हें सदस्यता खुद तेजस्वी यादव ने दिलाई। इस दौरान तेजस्वी ने खेसारी को “परिवार का हिस्सा” बताते हुए उनके फैसले का स्वागत किया।
राजनीतिक पारी की शुरुआत, छपरा से लड़ सकते हैं चुनाव
चर्चा है कि खेसारी लाल यादव अब सक्रिय राजनीति में कदम रखते हुए बिहार की छपरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उनके राजनीतिक जुड़ाव को देखते हुए माना जा रहा है कि ये सिर्फ शुरुआत है।
राबड़ी आवास से हुई बड़ी राजनीतिक घोषणा
ये घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई। इस मौके पर खेसारी लाल यादव ने भावुक होते हुए कहा:
“मैं हमेशा से इस परिवार का हिस्सा रहा हूं। आज औपचारिक तौर पर जुड़ा हूं। हम चाहते हैं कि अपनी ताकत और विचारधारा से बिहार को नई दिशा दें।”
Khesari Lal Yadav ने कहा – अब बदलाव की जरूरत है
खेसारी ने साफ कहा कि अब बिहार में एक बार फिर सरकार बदलने की जरूरत है। उन्होंने अपने बच्चों के बेहतर भविष्य की बात करते हुए कहा:
“जैसे मैं मुंबई में अपने बच्चों को अच्छे स्कूल और अस्पताल की सुविधा देता हूं, वैसा ही सपना मैं बिहार के बच्चों के लिए भी देखता हूं। तेजस्वी यादव उसी विचारधारा के प्रतीक हैं।”
पत्नी भी लड़ सकती हैं चुनाव
चुनाव लड़ने को लेकर खेसारी ने कहा कि ये जरूरी नहीं कि वही मैदान में उतरें। उनकी पत्नी चंदा देवी भी चुनाव लड़ सकती हैं। उन्होंने कहा:
“चुनाव मैं लड़ूं या मेरी पत्नी, बात एक ही है। हम दोनों एक सोच और एक परिवार के हैं। हमारी कोशिश है कि हर महिला अपने पति के साथ कदम से कदम मिलाकर चले।”
तेजस्वी यादव का विजन – पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई
RJD नेता तेजस्वी यादव ने खेसारी के पार्टी में शामिल होने को एक बड़ी ताकत बताया और कहा:
“हम सिर्फ मुख्यमंत्री बनने की बात नहीं कर रहे, हम एक नया बिहार बनाना चाहते हैं। हमारा लक्ष्य है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सिंचाई के क्षेत्र में नई क्रांति लाई जाए।”

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का वादा है – “जिस परिवार में कोई सरकारी नौकरी नहीं है, वहां एक सरकारी नौकरी ज़रूर दी जाएगी।”
तेजस्वी का भरोसा – जो कहा है, वो करेंगे
तेजस्वी ने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा:
“हमारी उम्र भले ही कच्ची हो, लेकिन हमारी जुबान पक्की है। हमने जो कहा है, वो किया है और आगे भी करेंगे। 14 नवंबर के बाद 20 दिनों के भीतर कानून लाकर हर परिवार को नौकरी देने की शुरुआत होगी।”
Khesari Lal Yadav बदलेंगे समीकरण
खेसारी लाल यादव का RJD में शामिल होना सिर्फ एक सेलिब्रिटी का राजनीति में आना नहीं, बल्कि बिहार की राजनीति में नए समीकरणों की शुरुआत मानी जा रही है। जिस तरह से खेसारी ने तेजस्वी यादव और RJD के लिए खुलकर समर्थन जताया है, उससे ये साफ है कि आने वाले चुनावों में उनका बड़ा रोल देखने को मिल सकता है।
अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या खेसारी वाकई विधानसभा चुनाव लड़ते हैं या उनकी पत्नी चंदा देवी मैदान में उतरती हैं। जो भी हो, बिहार की राजनीति अब और दिलचस्प हो चली है।
ICC Player Of The Month: Abhishek Sharma, Smriti Mandhana का बड़ा कारनामा


https://shorturl.fm/GKNba