 
                  Bihar Election 2025: Maithili Thakur को मिल गईBJP की टिकट
Bihar Election 2025 News
बिहार विधानसभा चुनाव 2025(Bihar Election 2025) की हलचल तेज हो गई है और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को अपने 12 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में एक खास नाम सामने आया है — लोकप्रिय लोकगायिका मैथिली ठाकुर। बीजेपी ने उन्हें दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
बीजेपी में हाल ही में हुईं शामिल
मैथिली ठाकुर ने हाल ही में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी। मंगलवार को बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की उपस्थिति में उन्होंने पार्टी का दामन थामा था। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें अलीनगर से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है, और अब ये अटकलें सच साबित हो गई हैं।

दूसरी लिस्ट में 12 नाम, अब तक 83 प्रत्याशी घोषित
बीजेपी की दूसरी सूची में मैथिली ठाकुर के अलावा कई अन्य प्रमुख नाम शामिल हैं:
- बक्सर से पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा
- हायाघाट से रामचंद्र प्रसाद
- मुजफ्फरपुर से रंजन कुमार

इससे पहले पार्टी ने पहली सूची में 71 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। अब तक बीजेपी 83 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है, जिससे चुनावी रणनीति का बड़ा संकेत मिलता है।
Bihar की अलीनगर विधानसभा सीट: राजनीतिक पृष्ठभूमि
अलीनगर विधानसभा सीट बिहार के दरभंगा जिले में स्थित है और इसे सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। ये सीट 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी और 2010 में पहला चुनाव यहां हुआ था।
पिछले चुनावों की स्थिति:
- 2020: वीआईपी पार्टी के मिश्री लाल यादव ने आरजेडी के विनोद मिश्रा को हराया
- मिश्री लाल यादव: 61,082 वोट
- विनोद मिश्रा: 57,981 वोट
 
- 2010 और 2015: ये सीट आरजेडी (RJD) के कब्जे में रही, जहां से अब्दुल बारी सिद्दीकी लगातार दो बार विधायक बने
इस तरह, अलीनगर एक राजनीतिक रूप से प्रतिस्पर्धी और महत्वपूर्ण सीट रही है। अब देखना होगा कि मैथिली ठाकुर इस नई जिम्मेदारी को कैसे निभाती हैं और जनता उन्हें किस रूप में स्वीकार करती है।
मैथिली ठाकुर: कला से राजनीति की ओर
मैथिली ठाकुर को देशभर में उनके लोकगीतों और भक्ति संगीत के लिए जाना जाता है। उन्होंने सोशल मीडिया और मंचों पर अपनी सुरीली आवाज से लाखों लोगों का दिल जीता है। अब वो अपने पहले राजनीतिक सफर की ओर कदम बढ़ा चुकी हैं।
बीजेपी का ये कदम न सिर्फ एक लोकप्रिय चेहरे को चुनाव में उतारने की रणनीति है, बल्कि ये भी दर्शाता है कि पार्टी युवा और नई प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए तैयार है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि मैथिली ठाकुर अलीनगर की जनता का भरोसा जीत पाती हैं या नहीं।
Commonwealth Games 2030 की मेज़बानी के लिए Ahmedabad ही पहली पसंद क्यों ? समझिए पूरा गणित !

 
         
         
        