बागपत मे ‘कलयुगी पत्नी’ का कारनामा… मां के साथ मिलकर पति की हत्या और फिर फांसी पर लटकाया. पुलिस ने किया भंडाफोड़. दोनों सलाखों के पीछे.
संवाददाता – राहुल चौहान, बागपत
Baghpat : यूपी के बागपत से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जहां एक मां-बेटी ने मिलकर अपने ही दामाद की हत्या कर दी और उसे सुसाइड की शक्ल देने की कोशिश की. ये सनसनीखेज़ मामला जिले के बिनौली थाना क्षेत्र के जिवाना गांव से सामने आया है जहां 12 अक्टूबर को हुए हत्याकांड ने इलाके को हिलाकर रख दिया है.
गला दबा कर फांसी पर लटकाया

पत्नी और सास ने साथ मिलकर पहले सोनू नामक युवक की गला दबाकर हत्या की और फिर शव को फांसी पर लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की… पुलिस की सतर्क जांच ने साजिश का पर्दाफाश किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पुलिस जांच में खुलासा
एडिशनल SP प्रवीण चौहान ने बताया कि सोनू के अपनी सास के साथ अवैध संबंध थे, साथ ही एक प्लॉट विवाद उसकी हत्या की वजह बन गया.
- अवैध संबंध का खुलासा – सोनू का अपनी सास के साथ अवैध संबंध था जिसका पता उसकी पत्नी को चल गया था… इससे घर में लगातार झगड़े होते थे.
- 30 लाख का प्लॉट विवाद – सोनू की सास ने 30 लाख रुपये का प्लॉट खरीदा था जिसे सोनू अपने नाम करवाना चाहता था. एक दिन उसने उपनी सास का नहाते हुए वीडियो बना लिया और फिर ब्लैकमेल करने लगा.
- साजिश और हत्या – वीडियो वायरल होने के डर से सोनू की सास और पत्नी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को फांसी पर लटकाकर आत्महत्या का ड्रामा रचा.
पुलिस की कार्रवाई

Baghpat Police ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया… मृतक का टूटा हुआ मोबाइल बरामद हुआ, जिसमें अहम सबूत मिले. जांच में पता चला कि सोनू की सास और पत्नी ने सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या को अंजाम दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है लेकिन इस घटना ने स्थानीय लोगों को चर्चा का एक नया विषय ज़रूर दे दिया है.

https://shorturl.fm/oI2Jz
https://shorturl.fm/rV0Oe