दिवंगत एक्टर सुशांत के परिवार में आई दोहरी खुशियां… Haryana के कार्यकारी DGP बने उनके जीजा OP Singh, ममेरी बहन दिव्या गौतम को बिहार चुनाव में Ticket…
Patna/Chandigarh: Bollywood के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत तो आज हमारे बीच में नहीं हैं… लेकिन ये हफ्ता उनके पूरे परिवार के लिए दोहरी खुशियां लेकर आया है. Sushant Singh Rajput के बहनोई और 1991 बैच के IPS अधिकारी ओमप्रकाश सिंह (OP Singh) के बारे में हमने आपको कल ही बताया था जिन्हे हरियाणा का Executive DGP बनाया गया है. वहीं अब सुशांत की ममेरी बहन Divya Gautam को लेकर भी बड़ी खबर सामने आई है जिन्हे Bihar Elections 2025 में भाकपा (माले) ने Patna की दीघा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है.
दिव्या गौतम की सियासी पारी

Sushant की ममेरी बहन Divya Gautam छात्र राजनीति से जुड़ी हैं… पटना विमेंस कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन, UGC-NET पास, PHD कर रही हैं. Patna University Student Union Election लड़ चुकीं, AISA की सक्रिय सदस्य. अब भाकपा (माले) ने उन्हें BJP का गढ़ दीघा से टिकट देकर कड़ी टक्कर देने की कोशिश की है.
राजपूतों को लुभाने की कोशिश

Bihar में भाकपा विपक्षी गठबंधन का हिस्सा है… सियासी हलकों में चर्चा है कि OP Singh की नियुक्ति का एक बड़ा कारण Bihar Elections भी हो सकता है. बिहार में Rajput Vote Bank 30-35 सीटों पर निर्णायक है. सत्ता पक्ष-विपक्ष दोनों इसे लुभाने की कोशिश करते हैं.
अब ओपी सिंह को जानिए

सीनियर IPS Puran Kumar के सुसाइड मामले को लेकर Haryana में आठ दिन तक चली खींचतान के बाद आखिरकार DGP Shatrujeet Kapoor को छुट्टी पर भेज दिया गया है… उनकी जगह 1991 बैच के IPS अधिकारी ओमप्रकाश सिंह को कार्यकारी DGP बनाया गया है. OP Singh की रिटायरमेंट 31 दिसंबर 2025 को है. OP मूल रूप से Bihar के जमुई जिले के नमून गांव के निवासी हैं. जो अंबाला-पंचकूला में कमिश्नर और फरीदाबाद, हिसार में IG भी रह चुके हैं.
‘राहगीरी‘ कैंपेन से मिली पहचान

हरियाणा में कार्यकारी DGP बने OP Singh हरियाणा में नशे के खिलाफ ‘राहगीरी’ कैंपेन लाकर चर्चा में आए थे… बाद में सरकार ने इसे अपनाया और CM-मंत्रियों ने भी कैंपेन में भाग लिया. OP पूर्व CM Manohar Lal के विशेष सलाहकार भी रह चुके हैं.
सुशांत सिंह राजपूत के जीजा हैं OP

OP Singh दिवंगत Bollywood Actor Sushant Singh Rajpoot के बहनोई हैं… रिपोर्ट्स की मानें तो सुशांत ने मां के निधन के बाद OP के घर रहकर पढ़ाई पूरी की. हालांकि सुशांत की अचानक मौत ने दुनिया को अचंभे में डाल दिया था. लेकिन उस वक्त Sushant की मौत के बाद OP Singh ने न्याय के लिए लंबी लड़ाई लड़ी. Sushant Rajpoot के चचेरे भाई नीरज कुमार सिंह बबलू Bihar के छातापुर विधायक और Nitish Kumar सरकार में पर्यावरण-वन मंत्री हैं.
दिसंबर में OP सिंह की रिटायरमेंट
नए कार्यकारी DGP बने सिंह 1991 बैच के IPS अधिकारी हैं… उनकी रिटायरमेंट 31 December 2025 को है. पहले उनकी Retirement नजदीक होने की वजह से 1993 बैच के Alok Mittal का नाम DGP के लिए चर्चा में था… लेकिन अब एडिशनल चार्ज देते वक्त हरियाणा सरकार ने Seniority List को अनदेखा नहीं किया.
