YouTuber Jyoti Malhotra की हिसार कोर्ट में जमानत याचिका… वकील का आरोप- ‘चार्जशीट में सबूत नदारद, ISI एजेंटों की बातचीत छिपाई’. पुलिस पर भी लगाए आरोप
Hisar : Pakistan के लिए जासूसी के आरोपों में गिरफ्तार YouTuber Jyoti Malhotra ने हिसार सेशन कोर्ट में नियमित जमानत याचिका दायर की है… ज्योति के वकील Kumar Mukesh ने पुष्टि की है कि पुलिस ने लगाई धाराओं के सबूत चार्जशीट में ही नहीं हैं. इस आधार पर जमानत मांगी गई है… Jyoti Malhotra का केस सेशन कोर्ट में किसकी अदालत में जाएगा इसका फैसला आज यानि 15 October की सुनवाई में होगा.
सेशन कोर्ट में VC से पेशी

Pakistan प्रेम में पकड़ी गई YouTuber की आज हिसार सेशन कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी होगी… ज्योकि के वकील Kumar Mukesh का कहन है कि “पुलिस ने सीक्रेट एक्ट और देशद्रोह जैसी धाराएं लगाईं जिनका कोई आधार नहीं है. चार्जशीट में सबूत नदारद हैं… हम रिविजन पिटिशन लगाएंगे”. इससे पहले 1 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस से पेशी हुई थी Jyoti Malhotra की पेशी.
केस ट्रांसफर की वजह
धाराओं की गंभीरता को देखते हुए Jyoti Malhotra का केस सेशन कोर्ट में ट्रांस्फर किया गया है… इसे पहले Jyoti का केस शुरूआत से ही ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के पास चल रहा था. Hisar Police ने 15 अगस्त से पहले 2,500 पेज चार्जशीट दाखिल की थी.
चार्जशीट में छिपाई बातचीत

Jyoti Malhotra के वकील Kumar Mukesh ने हिसार पुलिस पर अधूरी चार्जशीट देने का आरोप लगाया… जबकि पुलिस ने संवेदनशील मामला होने के चलते कुछ चीज़ें हटाकर संशोधित चार्जशीट 16 सितंबर को दी थी. उस हिस्से में Pakistani ISI एजेंटों जैसे से बातचीत का रिकॉर्ड छिपाया गया था. पुलिस ने Jyoti और Danish के बीच क्या और किस तरह का रिश्ता है ये बात भी छुपाई थी. हालांकि अब Jyoti Malhotra के वकील पूरी चार्जशीट को संज्ञान में ले रहे हैं जिसके बाद वो कोर्ट में रिवीजन पिटीशन लगाएंगे. लेकिन जो धाराएं Jyoti Malhotra पर लगाई गई हैं उन्हे देखते हुए तो लगता है कि फिलहाल उन्हे जमानत मिलना नामुमकिन है.
