 
                  Gaza Peace Deal: PM Modi ने ट्रंप की कोशिशों को सराहा
हाल ही में गाज़ा में दो साल से चले आ रहे विनाशकारी युद्ध का अंत हुआ, जिससे पूरी दुनिया में शांति की उम्मीद जगी है। इस ऐतिहासिक मोड़ पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की ईमानदार कोशिशों की सराहना की और इज़रायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के प्रयासों की भी प्रशंसा की।
PM Modi ने बंधकों की रिहाई पर जताई खुशी
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “हम दो साल से ज़्यादा समय तक बंधक बनाए गए सभी लोगों की रिहाई का स्वागत करते हैं। ये उनके परिवारों की हिम्मत, राष्ट्रपति ट्रंप के शांति प्रयासों और प्रधानमंत्री नेतन्याहू की प्रतिबद्धता का परिणाम है।” उन्होंने आगे कहा कि भारत, क्षेत्र में स्थायी शांति के लिए ट्रंप की कोशिशों का समर्थन करता है।
Trump ने बताया “नई शुरुआत”
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाज़ा में हुए युद्ध विराम समझौते को “नए मिडिल ईस्ट की ऐतिहासिक सुबह” बताया। उन्होंने इज़रायल की संसद (नेसेट) में भाषण देते हुए कहा कि “बंधक वापस आ चुके हैं। ये वो क्षण है जिसे आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी – जब सब कुछ बदलना शुरू हुआ।”

इस मौके पर नेतन्याहू ने ट्रंप को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाज़ा।
समझौते की प्रमुख बातें
इस शांति समझौते में:
- हमास ने गाज़ा में बचे हुए 20 इज़रायली बंधकों को रिहा किया।
- इसके बदले में इज़रायल ने दर्जनों फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ा।
- रेड क्रॉस ने बंधकों को गाज़ा से सुरक्षित निकाल कर इज़रायली अधिकारियों को सौंपा।
तेल अवीव में ‘होस्टेज स्क्वायर’ नामक स्थान पर बंधकों की वापसी का जश्न मनाया गया, जहाँ जनता ने भावनात्मक उत्साह के साथ इसका स्वागत किया।
गाज़ा युद्ध का अंत और बंधकों की सुरक्षित रिहाई इस क्षेत्र में शांति की दिशा में एक बड़ा कदम है। प्रधानमंत्री मोदी का ट्रंप के प्रयासों का समर्थन इस बात को दर्शाता है कि भारत हमेशा वैश्विक शांति और सहयोग की भावना के साथ खड़ा है। ये समझौता आने वाले समय में स्थायी समाधान की राह खोल सकता है।

 
         
         
        