 
                  नूंह दंगों से पहले प्याज फोड़ू बयान देने वाले कांग्रेस विधायक की हत्या की साजिश का खुलासा… गैंगस्टर गोदारा के इशारे पर 4 युवकों ने की मामन खान की रेकी की.
Gurugram : हरियाणा के नूंह से कांग्रेस विधायक Mamman Khan एक बार फिर से चर्चाओं में हैं… चर्चा का विषय ये है कि Nuh MLA की हत्या की साजिश रचने वाले चार बदमाशों को STF गुरुग्राम ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में खुलासा हुआ कि विदेश में छिपा Gangster Rohit Godara विधायक मामन खान की हत्या की साजिश रचने का मास्टरमाइंड था.
हिंदू-मुस्लिम दंगे करवाने की साजिश

Gurugram Police के मुताबिक गिरफ्तार हुए चारों बदमाशों ने पहले Mamman Khan की रेकी की थी ताकि हत्या के बाद हिंदू-मुस्लिम दंगे भड़क उठें और लोग एक दूसरे का कत्लेआम करने सड़कों पर उतर आएं. मामले की गंभीरता और लगातार मिल रहे Input के आधार पर 20 सितंबर को विधायक की सुरक्षा बढ़ाई गई और उन्हे नूंह से Gurugram शिफ्ट किया गया था. पकड़े गए आरोपियों में तीन – सागर, ललित और जगबीर गुरुग्राम के शक्तिनगर के रहने वाले हैं जबकि एक राजू, राजस्थान का निवासी है.
कैसे हुआ साजिश का खुलासा?

- मॉडर्न पिस्टल से ललित गिरफ्तार – STF को इनपुट मिला कि शक्तिनगर के ललित-सागर गुर्जर के पास अवैध Modern Pistol है… ललित को हथियार के साथ पकड़ा गया.
- रोहित गोदारा का आदेश – पूछताछ में ललित ने बताया कि Rohit Godara ने गुरुग्राम के तीन और राजस्थान के एक युवक को मामन खान की रेकी और हत्या का जिम्मा सौंपा था.
- दंगे भड़काने की साजिश – विधायक की रेकी के बाद Gurugram-Nuh Road पर हत्या कर हिंदू-मुस्लिम दंगे करवाने का प्लान था. गैंगस्टर गोदारा पर NIA का ₹2 लाख इनाम.
विधायक की हत्या की साजिश नाकाम-STF
अब Mamman Khan की हत्या की साजिश का खुलासा होने के बाद Gurugram Police और STF ने दावा किया है कि विधायक की हत्या की साजिश नाकाम की गई है… मामले में आगे की जांच जारी है. जल्द कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं”.
नूंह दंगों से पहले प्याज फोड़ू बयान

2023 में नूंह ब्रजमंडल यात्रा हिंसा में से पहले कांग्रेस विधायक Mamman Khan ने एक भड़काऊ बयान दिया था जो उस वक्त काफी वायरल हुआ था… बयान में Mamman Khan ने कहा था कि अगर Monu Manesar ब्रजमंडल यात्रा में शामिल होने आया तो उसके प्याज फोड़ देंगे. इस बयान के बाद खूब बवाल काटा गया और Mamman Khan पर भड़काऊ बयान देने का केस दर्ज हुआ… गिरफ्तारी हुई और फिर वो जमानत लेकर बाहर आए.

 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/4KIg2