 
                  ब्रिटिश प्रधानमंत्री Keir Starmer की भारत यात्रा: Vision 2035 के तहत रिश्तों को मिलेगा नया आयाम
Keir Starmer News
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर किअर स्टार्मर (Keir Starmer) 8-9 अक्टूबर 2025 को दो दिवसीय भारत यात्रा पर आ रहे हैं। यह दौरा उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत का पहला आधिकारिक दौरा होगा। इस ऐतिहासिक यात्रा का उद्देश्य भारत और ब्रिटेन के बीच Comprehensive Strategic Partnership को नई ऊर्जा देना है।
Keir Starmer का ‘India-UK Vision 2035’ पर फोकस
भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह यात्रा ‘India-UK Vision 2035’ रोडमैप की समीक्षा और उसकी प्रगति पर केंद्रित होगी। यह दीर्घकालिक विजन व्यापार, रक्षा, शिक्षा, विज्ञान, तकनीक और हरित ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को गहराई देता है। दोनों देश इस यात्रा के दौरान साझा हितों को मजबूती देने की दिशा में कई अहम फैसले ले सकते हैं।

व्यापार और निवेश मिलेगा बूस्ट
ब्रिटिश पीएम के साथ व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल और कई शीर्ष उद्योगपति भी भारत आएंगे। इस दौरान Mumbai में आयोजित Global Fintech Fest 2025 में दोनों प्रधानमंत्री एक साथ भाग लेंगे। इसके अलावा, India-UK CEO Forum की बैठक भी होगी, जिसमें दोनों देशों के प्रमुख कारोबारी आपसी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे। निवेश, फिनटेक और तकनीकी नवाचार इस संवाद का मुख्य हिस्सा होंगे।
रक्षा और रणनीतिक सहयोग में नई शुरुआत
जुलाई 2025 में पीएम मोदी और स्टार्मर के बीच हुए संवाद के दौरान Defence Industrial Roadmap पर सहमति बनी थी। इस यात्रा में उस रोडमैप की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। साथ ही, समुद्री सुरक्षा, इंडो-पैसिफिक में स्थिरता और रक्षा उत्पादन में सहयोग को बढ़ावा देने पर जोर रहेगा।
पीएम मोदी का महाराष्ट्र दौरा और संयुक्त कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस दौरान महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे। 8 अक्टूबर को वे नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Phase 1) का उद्घाटन करेंगे। 9 अक्टूबर को मुंबई में दोनों प्रधानमंत्रियों की संयुक्त बैठकें और Global Fintech Fest के कार्यक्रम आयोजित होंगे।
नया अध्याय, नई दिशा
किअर स्टार्मर की यह भारत यात्रा भारत-ब्रिटेन संबंधों में एक नए अध्याय की शुरुआत मानी जा रही है। जहां पहले दोनों देश एक औपचारिक साझेदारी तक सीमित थे, अब वे Vision 2035 के तहत ठोस व्यापारिक, तकनीकी और सामरिक सहयोग को जमीन पर उतारने की दिशा में अग्रसर हैं।

 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/wV2mW
https://shorturl.fm/oOCnh
https://shorturl.fm/uM1Cg
https://shorturl.fm/oaIwq