 
                  CM Yogi का महर्षि वाल्मीकि पर सख्त संदेश
CM Yogi News
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने वाल्मीकि जयंती के अवसर पर भगवान राम और महर्षि वाल्मीकि के सम्मान की रक्षा को लेकर एक कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जो लोग भगवान राम का अपमान करते हैं, वे महर्षि वाल्मीकि का भी अनादर करते हैं. ये बात उन्होंने 7 अक्टूबर को आयोजित एक सभा में कही, जो कि महर्षि वाल्मीकि की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी.
CM Yogi: भगवान राम और वाल्मीकि का अटूट संबंध
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में इस बात पर जोर दिया कि महर्षि वाल्मीकि और भगवान राम का गहरा आध्यात्मिक संबंध है. उन्होंने कहा कि वाल्मीकि ने न केवल रामायण की रचना की, बल्कि उन्होंने भगवान राम के आदर्शों और जीवन को मानवता के सामने प्रस्तुत किया. ऐसे में भगवान राम का अपमान, सीधे तौर पर उस महापुरुष का अपमान है, जिन्होंने रामायण जैसे महान ग्रंथ की रचना की.

प्रधानमंत्री मोदी ने दी वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने संदेश में कहा कि महर्षि वाल्मीकि के विचार आज भी समाज और परिवार को दिशा देने का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वाल्मीकि का जीवन और शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं और हमें जीवन के हर क्षेत्र में नैतिकता और कर्तव्य का बोध कराती हैं.

चित्रकूट में मनाई गई भव्य जयंती
हर साल की तरह इस वर्ष भी 7 अक्टूबर को चित्रकूट में महर्षि वाल्मीकि जयंती का भव्य आयोजन किया गया. इस दौरान आध्यात्मिक मंच पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लेकर धार्मिक प्रवचनों तक कई कार्यक्रम आयोजित हुए. देशभर से श्रद्धालु इस कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे और महर्षि वाल्मीकि के जीवन व योगदान को स्मरण किया.
वाल्मीकि: रामायण के रचयिता
महर्षि वाल्मीकि को ‘आदिकवि’ कहा जाता है, जिन्होंने सबसे पहले संस्कृत महाकाव्य रामायण की रचना की. रामायण न केवल भगवान राम के जीवन पर आधारित है, बल्कि ये धर्म, नीति, और आदर्शों की शिक्षा भी देती है. यही कारण है कि वाल्मीकि जयंती को हिंदू समाज में विशेष धार्मिक महत्व प्राप्त है.

 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/R0qvX